Rajveer Singh Choudhary (Mali)

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Rajvir Singh Chaudhari (Mali)

Rajveer Singh Choudhary (Mali), a resident of Killianwali village, Abohar, Firozpur, has been appointed as National Vice Chairman of All India Federation of Agricultural Association (AIFAA). AIFAA is federation of India's many Agricultural Association of Scientists, Farmers, Professors, Students, Govt. Employees etc. Many Agricultural National and State level Societies, Associations etc. are Members of AIFAA.

Rajveer Singh Choudhary (Mali) Honored by CM Assam

Rajveer Singh Choudhary (Mali) was Honored by Honorable Sarbananda Sonowal, Chief Minister of Assam with "Harit Puruskar" on the occasion of 3rd National Youth Convention TAFAEO on 23-24 February, 2018 Jointly organized by Indian Council of Agricultural Research (ICAR), Assam Agricultural University (AAU), Jorhat and All India Agricultural Students Association (AIASA) at AAU Jorhat Assam.

जीवन परिचय

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के मृदा वैज्ञानिक राजवीर सिंह चौधरी माली गोत्र के जाट को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ एग्रीकल्चरल एसोसिएशन (अखिल भारतीय कृषि महासंघ) में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।

राजवीर सिंह चौधरी पूर्व में अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के लगातार तीन वर्ष तक राष्ट्रीय प्रधान सचिव रह चुके हैं । उन्होंने इस कार्यकाल में कृषि छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए तथा राष्ट्रीय स्तर के दो ऐतिहासिक कृषि सम्मेलनों का आयोजन करवाया। चौधरी स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं । वर्तमान में राजवीर सिंह चौधरी स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र चांदगोठी, चूरू में मृदा वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं । राजवीर सिंह चौधरी मूल रूप से पंजाब में अबोहर के किलियांवाली गांव में जाटों के माली गौत्र में जन्में हैं। फिलहाल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के बगीचा, रायसिंहनगर के निवासी हैं। जो एक साधारण किसान परिवार से है।

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Technocrats