Ram Swaroop Jakhar

From Jatland Wiki
(Redirected from Ramswaroop Jakhar)
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

डॉ. रामस्वरूप जाखड़

डॉ. रामस्वरूप जाखड़ महर्षि दयानंद बालिका विज्ञान पीजी कॉलेज झुंझुनू में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। प्राचार्य के पद का कुशल नेतृत्व व उनकी टीम भावना के कारण शिक्षा व संस्कार निर्माण की बुलंदियों को छू रहा है। प्राचार्य डॉक्टर रामस्वरूप जाखड़ महाविद्यालय के स्थापना वर्ष 2003 से ईमानदारी, कर्मठता एवं नारी शिक्षा उत्थान के लिए अनवरत सेवा दे रहे हैं। डॉ. रामस्वरूप जाखड़ मूलत: चुरू जिले के नेशल छोटी गाँव के रहने वाले हैं और वर्तमान में A-76, Ram Nagar, Jhunjhunu-333001 में निवासरत हैं।

डा. राम स्वरूप जाखड़ का परिचय

डॉक्टर रामस्वरूप जाखड़ का जन्म 02 मार्च 1970 ग्राम नेशल छोटी को, तहसील राजगढ़ जिला चूरू, राजस्थान- 331303 में, श्री हरि सिंह जाखड़ के घर में हुआ। हरि सिंह गुजरात पुलिस में थानेदार के पद से 2004 में सेवानिवृत्त हुए थे। माता का नाम सरबती देवी है।

शिक्षा

शिक्षा: रामस्वरूप ने सेकेंडरी की पढ़ाई राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेशनल छोटी से 1986 में उत्तीर्ण की। सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहता स्कूल राजगढ़ से 1988 में उत्तीर्ण की । बैचलर ऑफ साइंस अजमेर विश्वविद्यालय के मोहता कॉलेज राजगढ़ से 1991 में उत्तीर्ण की। मास्टर ऑफ साइंस एम.डी.एस. अजमेर के लोहिया कॉलेज चूरू से 1994 से उत्तीर्ण की । पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा एनवायरनमेंट स्टडीज एम.डी.एस. अजमेर विश्वविद्यालय के विभाग से 1995 में उत्तीर्ण किया। फिलोसोफी का डॉक्टरेट की उपाधि 1998 में वनस्पति विज्ञान टॉपिक (Morphology and systematics of genus isoetes L. in India) एम.डी.एस. अजमेर विश्वविद्यालय प्राप्त की ।

परिवार

रामस्वरूप की शादी सन् 1996 अजाडी खुर्द में श्री इंद्राज सिंह की पुत्री सविता कुमारी के साथ हुई थी। सविता की शिक्षा एम.ए.बी.एड. हिंदी, इतिहास से है। रामस्वरूप के दो पुत्र अंकुर एवं अरुण है। अंकुर ने एम.बी.बी.एस.2023 में उत्तीर्ण कर ली है तथा अरुण वेटरनरी डॉक्टर का कोर्स कर रहा है।

कैरियर

रामस्वरूप ने पी.एच.डी.के बाद ‌ अध्यापन की शुरुआत 2001 में अरडावता कॉलेज एवं 2002 श्री श्रद्धा नाथ कॉलेज गुढा से की थी और 2 साल के अध्यापन के बाद 2003 से महर्षि दयानंद बालिका विज्ञान पीजी महाविद्यालय झुंझुनू ज्वाइन कर ली। तब से अनवरत इस महाविद्यालय में ईमानदारी, अनुशासन, नारी शिक्षा को बढ़ावा एवं कार्य निष्ठा के कारण महाविद्यालय की प्रगति में अमिट छाप छोड़ी है। जर्नल्स में पांच पेपर पब्लिशिंग हो चुके हैं तथा 2018-19 में पी.डी.एस. यूनिवर्सिटी सीकर (BOM) Board of Management के सदस्य रहे हैं।

यह भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ