Rattan Dera

From Jatland Wiki
(Redirected from Rattandera)

Rattan Dera (रत्तन डेरा) is a small village in Thanesar tahsil of Kurukshetra district, Haryana

Location

It is located about 4 kms from Kurukshetra (Thanesar) city.

Jat Gotras

Population

As per Census-2011-

Total Population Male Population Female Population
1079 565 514

History

वर्तमान - गांव रत्नडेरा जिला कुरुक्षेत्र का प्रसिद्ध गांव है। गांव के प्रमुख जाट गोत्र सिंगरोहा, है जितने भी जाट है सभी इसी गोत्र से सम्बद्ध रखते हैं 100% सिंगरोहा बाहुल्य गाँव है ।गांव में बाकी बिरादरी भी हैं। सभी में बढ़िया भाईचारा है। सभी मिल कर रहते हैं ! ये गाँव मात्र कुरुक्षेत्र के बहुत निकट हैं मैन बस अड्डा कुरुक्षेत्र से दूरी मात्र 2 किलोमीटर है यहाँ पर जयतातर जाट कृषि पर निर्भर है गांव में वर्तमान समय मे एक विधायक है मेवा सिंह सिंगरोहा जो दो बार गांव के सरपंच एक बार जिला परिसद चैयरमैन ओर वर्तमान में लाडवा से विद्यायक है !

प्राचीन - बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है कि यह गांव जामनी हल्का सफीदों जिला जीन्द से आकर बसा था बजुर्ग बताते हैं रत्न नाम का बजुर्ग एक दिन भैसे चारते चारते रात हो गयी थी तो उसी जगह पर डेरा डाल लिया ओर फिर वही रहने का फैसला कर लिया था जो बाद में रत्न का डेरा बुला ओर अब रत्नडेरा

मंदिर - यहां भोलेनाथ शिवजी का ओर गांव में दादा खेड़े है एक प्रचीन समय का कुआ है जो वर्तमान में भी मोजुद है अब तक घी की अखंड ज्योत जगती है। गोगा माड़ी मंदिर है

गांव में एक खेल स्टेडियम सीनियर सेकेण्डरी तक स्कूल और सेठ टेक चंद के नाम से एक प्राइवेट स्कूल है एक SKIET के नाम से फेमस कॉलेज है !

Notable persons

  • Mewa Singh Singroha - He is Ex-Chairman Zila Parishad Kurukshetra, MLA Ladwa, Haryana.
  • Dewa Singh Singroha - Ex Sarpanch.
  • Kuldeep Singroha - S/o Niranjan Singh Singroha (National Social Media Incharge, Singroha Khap) Mob 9812239100.

Gallery of People

External links

References



Back to Jat Villages