Rolgaon
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |

Rolgaon ( रोलगांव) is a village in Harda tahsil and district in Madhya Pradesh.
Variants
Jat Gotras Namesake
History
बाबा भीलट देव
सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों में बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के नागलवाड़ी गांव में भिलट देव शिखर धाम है । यह सैकड़ों वर्षो से शिखर धाम के नाम से प्रसिद्ध है । सावन के महीने में शिखर धाम तक कांवड़ियों भी जाते हैं । प्रतिवर्ष नाग पंचमी पर लाखों लोग दर्शन, आरती दर्शन करते हैं । नागपंचमी पर 5 दिन का मेला भरता है ।
बाबा भीलट देव का इतिहास करीबन 818 साल पुराना है। भगवान शिव के वरदपुत्र माने गए बाबा भीलट देव का जन्म हरदा जिले के रोलगांव पाटन में गवली परिवार में पिता रेलन माता मेदांबाई के यहां हुआ था। बाबा ने बचपन में ही अपनी चमत्कारिक लीलाओं से परिवार व ग्रामवासियों को आर्श्चयचकित किया था।[1]
बालक भीलट देव की तंत्र शिक्षा-दीक्षा भगवान शिव व पार्वती की देखरेख में संपन्न् होना माना जाता है। तांत्रिक शक्तियों को आजमाने के लिए बाबा भीलट देव अपने साथी भैरव के साथ देशभर में जाकर कई तांत्रिकों ओझाओं को पराजित कर तंत्र शक्तियों का लोहा मनवाया। [2]
बाबा भीलट देव का विवाह बंगाल की राजकुमारी राजल के साथ हुआ था। बाबा भीलट देव ने अपनी शक्तियों से जनमानस की सेवा के लिए ग्राम नागलवाडी को चुना एवं अपनी तपस्या के लिए समिपस्थ सतपुड़ा की ऊंची पहाड़ी के शिखर को चुना। [3]