Rupnarayan

From Jatland Wiki
(Redirected from Rupanarayana River)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Location of Rupnarayan River

Rupnarayan (रूपनारायण) is a river that flows in West Bengal, in India.

Variants

Course

It begins as the Dhaleswari (Dhalkisor) in the Chhota Nagpur plateau foothills northeast of the town of Purulia. It then follows a tortuous southeasterly course past the town of Bankura, where it is known as the Dwarakeswar river. Near the town of Ghatal it is joined by the Shilabati river, where it takes the name Rupnarayan. Finally, it joins the Hoogli River. The river also passes through Bagnan in Howrah district.

Rupnarayan River forms the eastern boundary of district Purba Medinipur with district Howrah.

History

रूपनारायण नदी

रूपनारायण नदी (AS, p.799): प्राचीन ताम्रलिप्ति या वर्तमान तामलुक के निकट बहने वाली नदी. प्राचीन काल में ताम्रलिप्ति बंगाल की खाड़ी पर बसा हुआ एक बंदरगाह था किंतु अब यह स्थान समुद्र तट से प्राय 60 मील दूर है. रूपनारायण नदी गंगा में मिलती है. तामलुक दोनों नदियों के संगम के निकट स्थित है. [1]

रूपनारायण नदी परिचय

रूपनारायण नदी पूर्वोत्तर भारत में दक्षिण-मध्य पश्चिम बंगाल राज्य की नदी है। यह नदी पुरुलिया नगर के पूर्वोत्तर में छोटा नागपुर पठार की तलहटी से 'धलेश्वरी' (धलकिसोर) के नाम से निकलती है। यह दक्षिण-पूर्व दिशा में टेढ़े-मेढ़े प्रवाह के बाद बांकुरा नगर से होकर बहती है, जहाँ इसे 'द्वारकेश्वर' के नाम से जाना जाता है।

घटाल नगर के निकट इसमें 'सिलाबती' या 'सिलई' नदी मिलती है, जहाँ इसका नाम रूपनारायण हो जाता हैं। इसके बाद रूपनारायण नदी 240 कि.मी. का मार्ग पूरा कर हुगली नदी में मिल जाती है। रूपनारायण नदी मूल रूप से गंगा के पश्चिमी निकास का निर्माण करती है व सिंचाई की संभावना की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। अपने संपूर्ण प्रवाह क्षेत्र में यह नदी ज्वारीय है एवं हुबली नदी में नौका चालन के लिए प्रमुख ख़तरा उत्पन्न करती है, क्योंकि जमी हुई गाद इस नदी में नौका चालन के लिए जल की मात्रा कम कर देती है।

संदर्भ: भारतकोश-रूपनारायण नदी

External links

References