Sangareddi

From Jatland Wiki
(Redirected from Sangareddy)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Sangareddy (संगारेड्डी) is a City and the district in the Indian state of Telangana.

Origin

It was named after the ruler Sanga, who was the son of Rani Shankaramba, a ruler of Medak during the period of Nizams.

Variants

  • Sangareddi संगारेड्डी, जिला मेदक, आ.प्र., (AS, p.927)
  • Sangareddy (संगारेड्डी)

History

संगारेड्डी

विजयेन्द्र कुमार माथुर [1] ने लेख किया है ...संगारेड्डी (AS, p.927): मेदक ज़िला, आंध्र प्रदेश का ऐतिहासिक स्थान। यह हैदराबाद से 37 मील की दूरी पर स्थित है। इस नगर के चारों ओर आंध्र प्रदेश के प्रचीन [p.928]:राजवंश के नरेश सदाशिव रेड्डी द्वारा बनवाई हुई प्राचीर स्थित है। संगारेड्डी नगर का नाम सदाशिव रेड्डी ने अपने पुत्र संगा रेड्डी के नाम पर रखा था। यहाँ स्थित श्री रामस्वामी का प्रसिद्ध मंदिर उल्लेखनीय है। इस तालुके में प्रागैतिहासिक काल के समाधि स्थल, मिट्टी की मूर्तियां, पत्थर तथा लोहे के औज़ार, रोम के सम्राटों तथा आंध्र नरेशों के सिक्के, मिट्टी के बर्तन तथा मुद्राएं और हाथी दांत, अस्थि, शीशे तथा कीमती पत्थरों की बनी वस्तुएँ प्राप्त हुईं हैं। उपरोक्त वस्तुओं के अतिरिक्त भी एक स्तूप, चैत्य बिहार तथा भट्टियों और निर्माणियों के खंडहर भी काफ़ी संख्या में यहाँ से प्राप्त हुए हैं।

External links

References