Sardara Singh Kehri
Sardara Singh Kehri became martyr on 21.03.1948 during Indo-Pak war in 1947-48. He was from Kheri Salabatpur village in tahsil and district Rupnagar in Punjab.
Unit - 16 Field Regiment
कैप्टन सरदारा सिंह केहरी
कैप्टन सरदारा सिंह केहरी
EC5441
वीरांगना - श्रीमती मोहिंदर कौर
यूनिट - 16 फील्ड रेजिमेंट
भारत-पाक युद्ध 1947-48
कैप्टन सरदारा सिंह केहरी का जन्म ब्रिटिश भारत में हुआ था। वह पंजाब के वर्तमान रूपनगर जिले की श्री चमकौर साहिब तहसील के खीरी सलाबतपुर गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी की 16 फील्ड रेजिमेंट में सेवारत थे।
बंटवारे के शीघ्र कबाईलियों के वेश में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आक्रमण किए जाने पर उन्हें रोकने के लिए भारतीय सेनाओं को कश्मीर में तैनात किया गया था।
कैप्टन सरदारा सिंह भी अपनी यूनिट के साथ जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 21 मार्च 1948 को जम्मू के युद्ध में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए कैप्टन सरदारा सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।
शहीद को सम्मान
चित्र गैलरी
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs