Satyapatha
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |

Satyapatha (सत्यपथ) is a tirtha mentioned in Skanda Purana, Kedarakhanda. It is located in Garhwal region at a distance of about 30 km from Badrinath in Chamoli district in Uttarakhand..
Origin
Variants
- Satyapatha सत्यपथ, जिला गढ़वाल, उ.प्र., (AS, p.931)
History
सत्यपथ (जिला गढ़वाल, उ.प्र.)
सत्यपथ (AS, p.931), जिला गढ़वाल, उ.प्र., : इस तीर्थ के विषय में स्कंद पुराण, केदारखंड में निम्न उक्ती है- 'परं सत्यपथं तीर्थ त्रिषुलोकेषु दुर्लभम्, तत्र स्नातवा महाभागे विष्णुसायुज्य माप्नुयात्' सत्यपथ बद्रीनारायण से 17-1/2 मील उत्तर में स्थित है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 14440 फुट है. यहां एक त्रिकोण झील है जिसे सत्य सरोवर कहते हैं. [1]