Satyawan Sangwan
Satyawan Sangwan (Paratrooper) (23.04.1980 – 03.04.2004) became martyr of militancy 03-04-2004 in Bandipore district of Jammu and Kashmir. He was from Chandeni village, tehsil Dadri district Bhiwani, Haryana. Unit – 10 Parachute
पैराट्रूपर सत्यवान
पैराट्रूपर सत्यवान
13624700K
23-04-1980 - 03-04-2004 यूनिट - 10 पैरा (Desert Scorpion)
ऑपरेशन रक्षक (J&K)
आतंकवाद विरोधी अभियान
पैराट्रूपर सत्यवान का जन्म 23 अप्रैल 1980 को हरियाणा के भिवानी जिले की दादरी तहसील के चंदेनी गांव में श्री हरिकिशन सांगवान एवं श्रीमती संतोष देवी के परिवार में हुआ था।
22 दिसंबर 2002 को वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। कठोर कमांडो प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 10 पैरा बटालियन में पैराट्रूपर के पद पर नियुक्त किया गया था। वर्ष 2004 में वह "ऑपरेशन रक्षक" में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।
3 अप्रैल 2004 को बारामूला (वर्तमान बांदिपोरा) जिले के शोक बाबा जंगल में (MT-5944) पर अन्वेषण अभियान के समय आतंकवादियों ने इनके ऊपर फायरिंग आरंभ कर दी। प्रत्युत्तर की कार्रवाई में पैराट्रूपर सत्यवान ने एक आतंकवादी को मार दिया।
उसी समय पहाड़ की चोटी पर स्थिति लिए हुए आतंकवादी ने इन पर गोली चलाई। जिसके प्राणघातक आघात से पैराट्रूपर सत्यवान वीरगति को प्राप्त हो गए।
चित्र गैलरी
-
-
-
-
पैराट्रूपर सत्यवान सांगवान प्रेरणा स्थल, चंदेनी गांव
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs