Shermalpur

From Jatland Wiki
(Redirected from Sehar Malpur)

Shermalpur (शेरमालपुर) or Shahar Malpur (शहर मालपुर) is a medium-size village in Samalkha tehsil of Panipat district of Haryana.

Location

It is situated near Yamuna river, and at the borders of western Uttar Pradesh.

Jat Gotras

History

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं - चौ. बलवन्त सिंह नम्बरदार के अनुसार चौ. साभराम देशवाल गाँव मतलोडा के पुत्र की शादी गाँव फफड़ाना में हुई थी। गाँव फफड़ाना के आसपास गूजरों के गाँव थे। गूजर गाँव फफड़ाना के जाटों के साथ झगड़ा करते रहते थे। चोरी-डकैती, फसल उजाड़ना, पशु को छीनना या चुराना गूजरों की आम बात हो गई थी। फफड़ाना के जाट अपनी सहायता के लिए गाँव मतलोडा में पहुंच गये। रिश्तेदारों के सामने अपनी समस्या का समाधान करने के लिए सहायता का प्रस्ताव रखा। गाँव के मौजूद लोगों ने सलाह करके चौ. साभराम देशवाल ने अपने पुत्रों को गाँव फफड़ाना भेज दिया। एक परिवार (चौ. गैण्डा सिंह) फफड़ाना में बस गया और दूसरे गाँव शहर मालपुर आ गये। चौ. साभराम देशवाल के सुपौत्र चौ. रामदास, चौ. सुखलाल इस गाँव में तीन पट्टियों में बराबर-बराबर हिस्से में आबाद हैं। यह बस्ती गाँव के दक्षिण दिशा में आबाद है। यह गाँव बिहोली से 1 किलोमीटर पूर्व दिशा में है। इस गाँव में देशवाल परिवारों की संख्या 30-35 घर हैं। इनके पास लगभग 225 पक्का बीघा जमीन है।

यहाँ से एक परिवार यमुना के किनारे पर रातसेड़ा गाँव में रहता है (चौ. लिछमन सिंह देशवाल)। यहाँ पर आज 4-5 घर हैं। यह गाँव माहवटी के पास यमुना नदी के किनारे पर है।[1]

Population

(Data as per Census-2011 figures)

Total Population Male Population Female Population
3697 2010 1687

Notable persons

  • Yogender Chaudhry Duhan - IRS (1989 - Batch).

External Links

References

Back to Jat Villages