Shringarishi
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Shringarishi (शृंगऋषि) is a hill 20 miles south-west of Munger in Bihar, India.
Origin
Variants
- Shringarishi सृङ्गऋषि (AS, p.907)
History
सृङ्गऋषि (जिला मुंगेर, बिहार)
शृंगऋषि (AS, p.907): मुंगेर (बिहार) से 20 मील दक्षिण-पश्चिम की ओर एक पहाड़ी. रामायण में प्रसिद्ध शृंग मुनि के नाम पर यह प्रसिद्ध है. यहां शिवरात्रि को मेरा लगता है. 1766 ई. में यहां पर रहने वाले अंग्रेजी सैनिकों में गदर हो गया था जो श्वेत गदर (White Mutiny) के नाम से मशहूर है. (देखें ऋषिकुंड) [1]