Shyam Lal Jat

From Jatland Wiki
Havildar Shyam Lal, 11 Jat

Shyam Lal Jat (Havaldar) became martyr of casualty on 22.03.1986 at Siachin Glacier due to adverse climatic conditions. He was from Bhiwani district in Haryana.

Unit - 11 Jat Regiment

हवलदार श्याम लाल

हवलदार श्याम लाल

3161673

वीरांगना - श्रीमती मुन्नी देवी

यूनिट - 11 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन मेघदूत

हवलदार श्याम लाल हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी थे। भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 11 बटालियन में सेवारत थे। दिसंबर 1985 में 11 जाट बटालियन को "ऑपरेशन मेघदूत" में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात किया गया था।

सियाचिन ग्लेशियर पर शत्रु की गोला वृष्टि के साथ विषम जलवायु, हिम, शीत, उच्च भूभाग पर ऑक्सीजन के अभाव जैसी घोर विपरीत और अति कठोर परिस्थितियों में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए 22 मार्च 1986 को हवलदार श्याम लाल, नायक फतेह सिंह, सिपाही राजबीर, सिपाही प्रेम चंद दुलड़ और सिपाही सत्यवीर सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs