Simiriya

From Jatland Wiki
(Redirected from Simaria)
सिमरिया की हवेली
Location of Simiriya Tal in Gwalior District

Simiriya (सिमिरिया) is a village and site of Jat Fort in Dabra tahsil of Gwalior District in Madhya Pradesh.

Simiriya named habitations are:

Location

सिमिरिया (ताल): पहले सिमिरिया (ताल) गांव पंचायत गांव था। गांव डबरा ग्वालियर रेलवे लाइन के किनारे बसा हुआ है । वर्तमान मे गांव नगरपालिका डबरा में सम्मलित है । पिन कोड नम्बर 475110 है विकास खंड व तहसील डबरा जिला ग्वालियर म प्र है । गांव के आसपास के डबरा शहर ,गांव पठा पनिहार ,समुदन ,मदनपुरा ,अर्रू ,पठर्रा ,चक ब्रजपुर ,अनंत पैठ , सहराई हैं।

Jat Gotra

History

गांव में जाटों की गढ़ी है जिसमें प्राचीन शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर और हनुमान मंदिर मुख्य है. गांव में लगभग 10 मंदिर हैं।

Notable persons

  • ठाकुर भोलाराम जी - [पृ.574]: डबरा के पास सिमरिया नाम का ग्वालियर राज्य में एक गांव है। [पृ.575]: यही के ठाकुर रंगलसिंह जी एक प्रतिष्ठित जमीदार के सुपुत्र हैं। आपका घर सदा से अतिथि सत्कार के लिए मशहूर है। आप कौम के कामों में काफी दिलचस्पी रखते हैं। अवस्था आपकी लगभग 45-46 साल होगी। [1]
अजय राणा
  • अजय राणा: नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट क्वालीफाई करने बधाई- शुभकामनाएं "अजय राणा". ग्राम सिमिरियाताल तहसील डबरा जिला ग्वालियर निवासी अजय जाट जो कि नागाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर के इंजीनियरिंग के छात्र हैं । यहां बताना चाहूंगा कि अजय राणा अ.भा.जाटमहासभा की खेल प्रकोष्ठ ईकाई के प्रदेश सचिव "आशाराम जाट" जी के सुपुत्र हैं। अजय शुरू से ही होनहार छात्र है यूनिवर्सिटी टॉपर है स्टेट मे भी मैडल जीते हैं और अब नेशनल के लिये क्वालीफाई कर खेलने गया है। रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुहाटी मे 14 फरवरी से 18 फरवरी तक नेशनल गेम आयोजित किये जा रहे हैं । अजय पूर्व से यूनिवर्सिटी मे गोल्डमेडलिस्ट छात्र हैं। अ.भा.जाटमहासभा अजय के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करती है।
  • मास्टर बाबूसिंह राणा (पालेबार) के पुत्र - देवेन्द्रसिंह राणा , सुरेन्द्रसिंह राणा (पूर्व सरपंच), ब्रिजेन्द्र सिह राणा, मीरेन्द्रसिंह राणा, नरेन्द्रसिंह राणा ।
  • देवेन्द्रसिंह राणा (पालेबार) के पुत्र विक्रमसिंह, वेदप्रतापसिंह
  • सुरेन्द्रसिंह राणा (पालेबार) के पुत्र- अनुरुद्धसिंह, अश्विनीसिंह
  • ब्रिजेन्द्रसिंह राणा (पालेबार) के पुत्र- अरविन्दसिंह ,राघवेन्द्रसिंह
  • मीरेन्द्रसिंह राणा (पालेबार) के पुत्र -समीरसिंह (पवन )
  • नरेन्द्रसिंह राणा (पालेबार) के पुत्र -विपिनप्रतापसिंह ,दुष्यन्तसिंह
  • नारायणसिंह राणा (पालेबार)
  • जगदीशसिंह राणा (पालेबार)
  • गोपालसिंह राणा (पालेबार)
  • मनोजसिंह राणा (पालेबार)
  • गजेन्दरसिंह राणा (पालेबार)
  • रवीन्द्रसिंह राणा (पालेबार)
  • कमलसिंह राणा (पालेबार)
  • इंदरसिह राणा (पालेबार)
  • लक्ष्मनसिंह राणा(पालेबार)
  • गोविन्दसिंह पटेल (हंसेलिया) के पुत्र - आशारामसिंह , बलवंतसिंह , हमीरसिंह ।
  • अजयसिंह पुत्र आशारामसिंह (हंसेलिया)
  • कुलदीपसिंह पुत्र हमीरसिंह (हंसेलिया)
  • सुल्तानसिंह, राजेन्द्रसिंह, गजेन्द्रसिंह, ध्यानेन्द्रसिंह (हंसेलिया),
  • प्रीतमसिंह (घिरोलिया)
  • पोषनसिंह (घिरोलिया)
  • अजमेरसिंह (घिरोलिया)
  • बच्चूसिंह (घिरोलिया)
  • परमालसिंह (घिरोलिया)
  • कुमेरसिंह पुत्र खैरसिंह (घिरोलिया)
  • गिरिराजसिंह पुत्र कुमेरसिंह (घिरोलिया)

Source

  • Image and content by Ranvir Singh Gwalior Via Whatsapp 9425137463
  • पूर्व सरपंच सुरेन्द्रसिंह राणा, आशाराम सिंह (9827625647)

सिमरिया किले का दृश्य

Gallery

External links

  • संतोष कुमार ठाकुर (खेनवार) मो. 9826546968

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.574-75



Back to Jat Villages