Sorkhi
Sorkhi (सोरखी) is a medium-size village in Hisar district of Haryana, under Hansi Tehsil.
Population
The Sorkhi village has a population of 5321, of which 2873 are males while 2448 are females (as per Population Census 2011).[1]
History
ग्राम सोरखी एनएच 10 पर स्थित है, लगभग हांसी और महम के बीच में। इस गांव का नाम सोरुखी (100 रूख) (हरियाणवी में पेड़) से लिया गया है। जब यह गांव अस्तित्व में आया तो 100 पौधे से घिरा एक तालाब था। ठंडी राम बेरवाल उर्फ़ ठंडिया (उदयपुर, राजस्थान) और राजमल श्योराण (मंडोली कलां, जिला भिवानी) 1755 (विक्रम समवत 1812) में इस स्थान पर आए थे, इन्होने इस गांव को सोरुखी नाम दिया। ब्रिटिश सरकार के दस्तावेजों में इसे सुरखी के नाम से दर्ज़ किया गया है। यह एक जाट बाहुल्य गांव है जाट के अलावा यहाँ पर ब्राह्मण, बनिया, खाती, जोगी, नाई, कुम्हार, लौहार, झीमर, धानक, चमार, बाल्मीकि, सहंसी आदि जातियों के लोग रहते है। यहाँ की प्रमुख भाषा हरयाणवी है। सोरखी गांव में मुख्य गोत्र बेरवाल और श्योराण है इनके अलावा यहाँ गिल, मोहन, राणा, ग्रेवाल आदि गोत्र के लोग भी बाद में आकर बसे है।
External links
References
Back to Jat Villages