Talk:Ramdin Patel

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

श्री रामदीन जी पटेल (कांठ्या), नर्मदा क्षेत्रिय जाट छात्रावास एवं जाट विकास समिति के संस्थापक (अध्यक्ष, नर्मदा क्षैत्रिय जाट समाज) | रामदीन जी पटेल ने जाट समाज की हित एवं भलाई के लिए मध्यप्रदेश में सबसे पहला जाट सामूहिक विवाह ( जाट सम्मेलन ) का आयोजन किया था | इस सामूहिक विवाह को सम्पन बनाने के लिए अपने अपने ही पुत्रो विवाह कराया था | जाट समाज की भलाई के लिए कई नेक काम किए है | आज तक इन्होने कभी राजनीतिक में अपना कदम नही रखा | समाज की भलाई के लिए समाज के साथ रहकर काम किया |