Talk:Sula

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

राजस्थान के सीकर जिले में दांता रामगढ़ तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित गाँव सुलियावास सुला गोत्र के जाटों द्वारा बसाया हुआ है । यह गाँव सीकर से दांता जाने वाली सड़क जो मशहूर तीर्थ स्थल जीणमाता होकर दांता के लिए है, पर स्थित है । इसके पास ही गाँव 2 किमी पर खीचड़ों की ढ़ानी और मात्र 1 किमी की दूरी पर गोड़ियावास गाँव है । यहाँ प्रयाप्त मात्रा में सुला गोत्र के जाट अब भी आबाद हैं । शेष गोत्रों में शेषमा, भंवरिया, थोरी, बुरड़क, राड़ इत्यादि हैं ।