Thirana

From Jatland Wiki

Thirana (थिराना / ठिराणा) is a small-sized village in Madlauda tahsil of Panipat district of Haryana.

It is also known by the name Mohayudinpur Thirana.

Location

यह गाँव मतलोडा से २ किलोमीटर पूर्व दिशा में बसा हुआ है।

Jat Gotras

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं - यह गाँव पहले से मुसलमानों का आबाद था। इस गाँव के बारे में चौ. रणधीर सिंह देशवाल ने बताया कि गाँव मतलोडा से देशवाल परिवार अपने साथ पशुओं और पूरे कबीले सहित, पानी व उपजाऊ जमीन की तलाश में चौ. सुधाराम देशवाल, चौ. बसाऊराम, मामचन्द, रामनाथ और गंगाराम देशवाल सन् 1750 में इस गाँव में आकर आबाद हुए थे। इस गाँव के मुसलमान रांगड़ों को यहाँ से खदेड़ कर गाँव पर देशवालों ने कब्जा कर लिया। गाँव में अन्य गौत्र के जाट भी रहते हैं जो देशवालों ने बसाये हैं। यह खेड़ा देशवालों का खेड़ा है।

विशेषताएं -

  1. यह गाँव मतलोडा रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पूर्व दिशा में आबाद है।
  2. इस गाँव के देशवालों को किसी ऋषि का आशीर्वाद है कि गोडे के बाव का झाड़ा लगाने से गोडे का पुराना बाव भी ठीक हो जाता है।
  3. इस गाँव का पूरा नाम मोहियूदिनपुर थिराणा है।
  4. इसका क्षेत्रफल 9000 पक्का बीघा है। देशवाल गौत्र के पास 3000 पक्का बीघा जमीन है।
  5. यह गाँव मतलोडा से २ किलोमीटर पूर्व दिशा में बसा हुआ है।[1]

History

Population

(Data as per Census-2011 figures)

Total Population Male Population Female Population
1905 1023 882

Notable persons

External Links

Reference


Back to Jat Villages