Udainagar
Udainagar (उदयनगर) is a village in Bagli tahsil of Dewas district in Madhya Pradesh.
Location
गांव का नाम: उदय नगर तहसील : बागली, जिला :देवास, उदय नगर में एकमात्र जाट परिवार निवासरत हैं । यहां की कुल जनसंख्या 3104 है, जिसमें 1566 पुरुष और 1538 महिलाएं हैं । यहां 604 परिवार हैं । आस-पास के गांव: किशनगढ़, मिट्ठू पुरा, पीपल पति, पोलाखल, इमलीपुरा, उदयपुरा, कोट खेड़ी, रामपुरा
Origin
Jat Gotras
- Ranwan रणवां
History
Population
कुल जनसंख्या 3104
Notable Persons
प्रमुख व्यक्ति:
- श्री हरनाम सिंह जाट, सेवा निवृत शिक्षक । मोबाईल नंबर 9713902021.
- श्रीमती भुवानी बाई हरनाम सिंह, गृहिणी
- दीपक सिंह हरनाम सिंह,जनरल स्टोर- 9424021751
- यशपाल सिंह हरनाम सिंह,सर्विस- 9981138022
श्री हरनाम सिंह जी वर्तमान में सेवानिवृत्त जीवन का आनंद ले रहे हैं । उदय नगर में आपका व्यवसाय भी है जो इनके बेटे संभाल रहे हैं ।अपने क्षेत्र के जाट समाज में आपका काफी नाम है । समाज की सभी गतिविधियों में भी शामिल होते हैं । वर्तमान में भी आप वृद्धावस्था होते हुए भी काफी सक्रिय रहते हैं ।आप जाट समाज के प्रति विशेष लगाव रखते हैं ।
External Links
Source
Gallery
-
Ranwa family Udaynagar, Dewas
References
Back to Jat Villages