Uday Singh Dalal
Ch. Uday Singh Dalal (b:1928, d: 13 Feb. 2020) was a prominent leader in Haryana, who also fought for creation of a separate Haryana state. He was former MLA from Badli Haryana Vidhan Sabha in 1978 bypoll election. He hailed from Mandothi village which falls in Jhajjar district of Haryana.
Brief sketch of career
1977 में बादली को बाढ़ से बचाने के लिए उदय सिंह दलाल ने पुलिस से भिड़ तोड़ दिया था बांध. सरपंच से लेकर विधायक बने, इमरजेंसी के दौरान जेल भी काटी।
- बादली में 1977 में आई भीषण बाढ के दौरान अधिकतर गांवों में 5 से 7 फीट तक पानी जमा हो गया था। गांवों में तबाही का मंजर देखकर मेरे पिता व तत्कालीन विधायक उदय सिंह दलाल खुद कस्सी उठाकर ढांसा बांध पर समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां पर पहले से पुलिस बल मौजूद था।
- एक तरफ दिल्ली की पुलिस खड़ी थी तो वहीं दूसरी ओर बाढ़ का पानी बांध के किनारे जा रहा था। चौधरी उदय सिंह दलाल ने पुलिस को कहा कि तुम्हें तो गोली चलाने के लिए आदेश प्राप्त करने होंगे, लेकिन मुझे अपने लोगों को बचाने के लिए किसी आदेश की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने तभी तनाव के बीच कस्सी लेकर बांध को काट दिया। चौधरी उदय सिंह का इशारा मिलते ही उनके समर्थक भी बांध काटने में जुट गए और चंद घंटों के अंदर पानी का जलस्तर कई गांवों में काफी कम हो गया। बांध काटने से दिल्ली की आबादी प्रभावित हो सकती थी इसलिए केंद्र की सरकारर भी इस बांध काटने को लेकर काफी चिंतित थी। तब की मोरारजी देसाई सरकार ने इस मामले में हरियाणा सरकार से हस्तक्षेप किया कि उनका एक विधायक दिल्ली को प्रभावित कर सकता है। इसके बावजूद वे पीछे नहीं हटे। - चरण सिंह दलाल, पूर्व विधायक उदय सिंह दलाल के बेटे
Obituary published on 14 February 2020
पुलिस अफसर से राजनीति के मैदान तक का सफर
बादली क्षेत्र को जल प्रलय से बचाने वाले पूर्व विधायक 92 वर्षीय चौधरी उदय सिंह दलाल का गुरुवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया। उनके बेटे जय सिंह और चरण सिंह के मुताबिक चौधरी उदय सिंह दलाल ने नियमित दिनचर्या के तहत स्नान करने के बाद खाना खाया और ऊपर के फ्लोर से नीचे पैदल चलकर नीचे धूप लेने के लिए आए। दोपहर करीब 1 बजे हार्ट फेल होने पर उन्होंने अंतिम सांस ली। चौधरी उदय सिंह दलाल का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा। वे 1953 में पुलिस में भर्ती हुए और सिरसा की चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी रहे। बाद में 1963 में वे किसान नेता चौधरी चरण सिंह के संपर्क में आए। गांव मांडौठी के सरपंच चुने गए। उसके बाद ब्लॉक समिति और फिर जिला परिषद के मेंबर बने। जे.पी. आंदोलन से जुड़े और इमरजेंसी के दौरान 19 महीने 20 दिन तक मिसा एक्ट के तहत जेल में रहे। 1977 में बादली के विधायक बने। उदय सिंह दलाल उम्र के अंतिम पड़ाव तक सामाजिक गतिविधियों में शामिल होते रहे। परिवारिक सदस्यों के मुताबिक स्वर्गीय उदय सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 10.30 बजे उनके पैतृक गांव मांडौठी में होगा। (Dainik Bhaskar, February 14, 2020)
Social Service
चौ. उदय सिंह कई संस्थाओं से जुड़े रहे -
- चेयरमैन हरको बैंक,
- सदस्य, ऑल इंडिया पंचायती राज कमेटी,
- सदस्य, हरियाणा स्टेट हाई पावर एंटी क्रप्शन बोर्ड,
- सदस्य, जेल सुधार कमीशन,
- सदस्य, हरियाणा स्टेट प्लानिंग बोर्ड,
- सदस्य, हरियाणा एग्रीक्लचर मार्केटिंग बोर्ड,
- सदस्य, डेयरी डेवलपमेंट,
- सदस्य, हरियाणा वित्तीय कारपोरेशन,
- लाइफ मेम्बर, आल इंडिया जाट हीरो मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी, रोहतक।
- सदस्य डी.ए.वी. महिला कालेज, कोसली।
- आजीवन सदस्य, महाराजा सूरजमल मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी नई दिल्ली।
- सदस्य, डिग्री कालेज दुजाना।
- लाइफ मेंबर, हरियाणा एजुकेशन सोसायटी, झज्जर।
External Links
References
Back to The Leaders