Usiradhvaja
(Redirected from Usirdhvaja Parvata)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ushiradhvaja (उशीरध्वज) is a mountain mentioned in Buddhist records like Vinayapitaka.
Variants
- Ushiradhvaja (उशीरध्वज) = Usiradhvaja (उसिरध्वज) (AS, p.103)
- Ushiragiri (उशीरगिरि) (AS, p.103)
- Usirdhvaja Parvata (उसिरध्वज पर्वत) (AS, p.104)
- Usiradhvaja (उसिरध्वज) (p.104)
- Usiragiri (उसिरगिरि) (p.104)
Origin
History
उसिरध्वज
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...उसिरध्वज (AS, p.104) विनयपिटक भाग 2, पृ. 39 में उसिरध्वज पर्वत का उल्लेख है। यह वर्तमान सिवालिक पर्वतमाला का ही नाम जान पड़ता है। उसिरगिरि और उसिरध्वज या उशीरध्वज समानार्थक नाम जान पड़ते हैं।
उसिरगिरि
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...उसिरगिरि (AS, p.104): उसिरगिरि पर्वत का उल्लेख दिव्यावदान पृ. 22 में है। उसिरगिरि का वर्तमान नाम सिवालिक पर्वतमाला है। उशीनर और उशीरगिरि या उसिरगिरि नामों में काफ़ी समानता है और इनकी स्थिति में भी साम्य है।