Vairanja

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Vairanja (वैरंजा) was an ancient city located on Sravasti-Mathura route near Mathura. It was visited by Buddha.

Variants

Identification

Atranjikhera has been tentatively identified with Vairanja or Veranja of early Buddhist texts, but this identification is far from certain.[1]

History

वैरंजा

वैरंजा (AS, p.880): उत्तर प्रदेश का एक प्राचीन नगर था। बुद्धचरित 21, 27 में बुद्ध का इस अनभिज्ञात नगर में पहुँचकर 'विरिंच' [p.881]: नामक व्यक्ति को धर्म की दीक्षा देने का उल्लेख है। यह नगर श्रावस्ती-मथुरा मार्ग पर स्थित था और मथुरा के निकट ही था। वैरंजा नगर के ब्राह्मणों का बौद्ध साहित्य में उल्लेख है। गौतम बुद्ध यहाँ पर ठहरे थे और उन्होंने इस नगर के निवासियों के समक्ष प्रवचन भी किया था।[2]

External links

References