Vaishno Devi

From Jatland Wiki
(Redirected from Vaishnavi)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Vaishno Devi (वैष्णो देवी) is a Hindu temple located in Katra at the Trikuta Mountains within the Indian Union territory of Jammu and Kashmir.[1][2]

Variants

History

Vaishno Devi (वैष्णो देवी) is a manifestation of the Hindu Goddess Mahalakshmi. Goddess Vaishnavi was formed from the combined energies of Goddess Parvati/Mahakali, Mahalakshmi, and Mahasaraswati.

Ever since the inception of Shrine Board in 1986, the Holy Shrine of Mata Vaishno Devi has witnessed an ever-increasing number of devotees.

विष्णुदेवी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है .....विष्णु देवी (AS, p.865) जम्मू-कश्मीर के जम्मू से उत्तर की ओर 39 मील की दूरी पर त्रिकूट पर्वत पर समुद्र तल से लगभग 6000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। विष्णु या वैष्णव या वैष्णो देवी का उल्लेख मार्कण्डेय पुराण के अन्तर्गत 'दुर्गासप्तशती' में है। इस स्थान पर देवी की मूर्तियाँ एक संकीर्ण और अंधेरी गुफ़ा के अंतिम छोर पर हैं। मूर्तियाँ गायत्री, सरस्वती और महालक्ष्मी की हैं, जो विष्णु देवी के विभिन्न रूप माने जाते हैं।

वैष्णो देवी परिचय

वैष्णो देवी मंदिर, हिन्दू मान्यता अनुसार, शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिंदू मंदिरों में से एक है, जो भारत के जम्मू और कश्मीर में वैष्णो देवी की पहाड़ी पर स्थित है, तथा यहां की अधिष्ठात्री देवी महासरस्वती महालक्ष्मी तथा महाकाली है जोकि भवन की एक पवित्र गुफा में पिंडी रूप में स्थित है। इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को सामान्यतः माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है।

यह मंदिर, जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू जिले में कटरा नगर के समीप अवस्थित है। यह उत्तरी भारत में सबसे पूजनीय पवित्र स्थलों में से एक है। मंदिर, 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर, कटरा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हर वर्ष, लाखों तीर्थ यात्री, इस मंदिर का दर्शन करते हैं और यह भारत में तिरूमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सर्वाधिक देखा जाने वाला तीर्थस्थल है। इस मंदिर की देख-रेख श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ मंडल नामक न्यास द्वारा की जाती है।

यहाँ तक पहुँचने के लिए उधमपुर से कटरा तक एक रेल संपर्क को हालही में निर्मित किया गया है। माता वैष्णो देवी का स्थान हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहाँ सम्पूर्ण भारत और विश्वभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

माता वैष्णो देवी का यह जग प्रसिद्ध मंदिर जम्मू कश्मीर राज्य के कटरा ग्राम के अंतर्गत आता है कटरा से माता के भवन की कुल देवरी 13 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के साथ बाढ़ गंगा से शुरू होती है।

त्रिकूट

6. त्रिकूट (AS, p.415) = जम्मू (कश्मीर) में स्थित एक पर्वत जिस पर पुराण प्रसिद्ध वैष्णोदेवी का मंदिर है.[4]

External links

References