Varaka Mandala
(Redirected from Varakamandala)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Varaka Mandala (वारक मंडल) was an administrative unit of post Guptas period located in Faridpur district of Bangladesh.
Variants
- Varakamandala वारक मंडल , जिला फरीदपुर, बांग्लादेश, (AS, p.843)
History
वारक मंडल
वारकमंडल (AS, p.843): फ़रीदपुर ज़िला, बांग्लादेश का ऐतिहासिक स्थान है। फ़रीदपुर दानपट्टों की मुद्राओं पर इस प्रदेश का उल्लेख इस प्रकार है- 'वारक मंडलाधिकारगणस्य।' उपरोक्त तथ्य से जान पड़ता है कि उत्तर गुप्त काल में 'वारक-मंडल' एक आधुनिक ज़िले की भांति ही प्रशासन का एकक था। इस प्रदेश की स्थिति फ़रीदपुर के आसपास ही रही होगी।[1]