Varanasikataka
(Redirected from Varanasi Kataka)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Varanasikataka (वाराणसीकटक) is a city between the rivers Mahanadi and Katjuri near Kataka in Orissaa . It has been identified with present Vidanasi town.
Origin
Variants
- Varanasi Kataka (वाराणसी कटक) (AS, p.845)
- Vidanasi/Vidnasi (विडनासी) दे. Varanasikataka (वाराणसीकटक) (AS, p.853)
- Katakabanarasa (कटकबनारस) (AS, p.126)
- Katak Banaras
History
वाराणसी कटक
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...वाराणसी कटक (AS, p.845) कटक उड़ीसा के निकट महानदी और काटजूड़ी नदियों के बीच में केसरीवंशीय नरेश नृपकेसरी द्वारा बसाया हुआ नगर है. विडनासी नामक कस्बे से इस स्थान का अविज्ञान किया गया है, जहां प्राचीन दुर्ग से खंडहर स्थित हैं. नृपकेसरी का शासन काल 920-951 ई. है. (देखें मेहताब, हिस्ट्री आफ उड़ीसा, पृ.66)
अटक बनारस
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...अटक (AS, p.17) उड़ीसा का एक नगर है जिसे अकबर ने वाराणसी कटक या कटक बनारस के अनुकरण पर बसाया था। (देखे हिस्ट्री ऑफ उड़ीसा, पृ. 66)