Vijaypal Beniwal

From Jatland Wiki
Vijaypal Beniwal

विजयपाल बेनीवाल राजस्थान में छात्र राजनीति में जाने माने चेहरे हैं, बेनीवाल की गिनती राजस्थान के वरिष्ठ एवं प्रभावशाली छात्रनेताओं में होती है । बेनीवाल ने अपने कुशल नेतृत्व एवं मेहनत की बदौलत 2014 के छात्रसंघ चुनावों में राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर से अध्यक्ष पद का चुनाव 1540 मतों से जीता, जो की डूंगर कॉलेज के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एवं एतिहासिक जीत है । आप व्यवहार कुशल व्यक्तित्व एवं प्रखर वक्ता के रूप में पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं ।

जीवन परिचय

विजयपाल बेनीवाल का जन्म 13 मई 1990 को बीकानेर ज़िले के रामनगर (Ramnagar Chhatargarh) गाँव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ । आपके पिताजी श्री सांवताराम बेनीवाल कृषक है एवं आपकी माताजी श्रीमती सावित्री देवी बेनीवाल गृहिणी हैं । आप 6 भाई बहनों में सबसे छोटे है, आपका ननिहाल बीकानेर जिले के सतासर गाँव में डेलू परिवार में हैं ।

शिक्षा

साधारण किसान परिवार एवं ग्रामीण परिवेश में होने के बावजूद भी आप हमेशा से ही मेधावी एवं नेतृत्व क्षमता वाले विद्यार्थी रहे, आपने 10वीं तक की शिक्षा गाँव में ही सरकारी विद्यालय से ग्रहण की, बाद में आप उच्च शिक्षा के लिए बीकानेर आ गये, यहाँ 12वीं के बाद आपने डूंगर कॉलेज से स्नातकोत्तर की डिग्री ली, अभी वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से विधि स्नातक में अध्यनरत हैं ।

राजनैतिक जीवन

डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में प्रवेश लेते ही आप छात्र राजनीति में सक्रिय हो गये, इस दौरान में आपने कई छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया, आपकी मेहनत का ही नतीजा था की आपने 2014 के छात्रसंघ चुनावों में राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी महाविद्यालय डूंगर कॉलेज बीकानेर में एतहासिक जीत दर्ज की ओर अध्यक्ष पद पर सुशोभित हुए । अपने कार्यकाल के दौरान आपने छात्र जगत के हितों के लिए कई आंदोलन किए ओर बीकानेर विश्वविद्यालय के आम विद्यार्थी की हर समस्या का समाधान किया । समय समय पर आप राजस्थान प्रदेश में हुए कई आंदोलनों का हिस्सा बने और समाज हित में सदैव अग्रसर रहे ।


सम्पर्क

Email : vijaypalbeniwalbkn@gmail.com Mobile: 94-14-39-40-44 निवास  : गाँव- रामनगर, तहसील - छतरगढ़, ज़िला -बीकानेर , राजस्थान