Zahidpur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Zahidpur (जाहिदपुर/ जहादपुर/ झादपुर) (also spelt as Zahadpur and Jhadpur) is a village in Jhajjar tahsil and district in Haryana.

Location

Pincode of the village is 124103. It is situated 14km away from Jhajjar city, slightly away from Jhajjar-Gurgaon Road, after Naurangpur village. It has got its own gram panchayat. Untloda, Luhari and Kahari are some of the nearby villages.

Jat gotras

History

Zahidpur village is a part of Badli village and also a part of Gulia Khap. Village elders Gulia migrates from Badli Village and inhabited village Zahidpur.

History of Gulia Gotra of Zahidpur

जाहिदपुर के देशवाल गोत्र का इतिहास

Deshwal Gotra ka Itihas.jpg

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -

यह गाँव पहले से आबाद था। इस गाँव में चौ० रिजकराम अपने समय में गाँव के वरिष्ठ व्यक्ति थे और वे दानवीर थे। चौ. रिजकराम दूसरी प्लान में गाँव के सरपंच भी रहे थे। गाँव वासियों ने उनको निर्विरोध गाँव का सरपंच बनाया था। उनकी तीन सुपुत्री - बड़ी श्रीमती प्रमेश्वरी देवी सन् 1995 में गाँव की सरपंच रही, दूसरी लक्ष्मी देवी और छोटी श्रीमती रिशालों देवी अति शील-स्वभाव की वैदिक संस्कृति को मानने वाली और भगवान् में आस्था रखने वाली, धार्मिक विचारों वाली हुई।

चौ. रिजकराम ने अपनी तीनों सुपुत्रियों की शादी गाँव जसौर खेड़ी के चौ० सहजराम देशवाल के सुपुत्र चौ० करणसिंह उर्फ चौ० चरणसिंह, चौ. करतार सिंह और चौ. रामनारायण देशवाल के साथ वैदिक रीति से की थी। चौ० रिजकराम को पुत्र-रत्न की प्राप्ति नहीं होने के कारण अपनी तीनों पुत्रियों को अपने ही गाँव जहादपुर में अपने हक पर बसा लिया। वर्तमान में देशवाल गौत्र के लगभग 10-12 परिवार हैं। देशवाल गौत्र के तीन भाई सन् 1955 में इस गाँव में आकर आबाद हुए थे। चौ० सहजराम देशवाल के चार पुत्र थे। बड़ा सुपुत्र चौ. देवीसिंह देशवाल गाँव जैसोर खेड़ी में रह गया। वह स्वतन्त्रता सेनानी रहा। चौ. देवीसिंह की माताजी गुजर जाने के कारण, इनके पिताजी की दूसरी शादी हुई, अतः ये चारों भाई दो माताओं के हैं। चौ. देवीसिंह का एक सुपुत्र चौ. रणसिंह देशवाल पार्लियामेंट (दिल्ली) में डिप्टी-डायरेक्टर रहा। दिनांक 13 नवम्बर 2001 को पार्लियामेंट में घुसकर आतंकवादियों द्वारा किये गये आतंकी हमले की खबर और आतंकियों के आने की सूचना सबसे पहले पार्लियामेंट में देकर सबको सतर्क करके अत्यधिक नुकसान होने से बचाया था।

मुख्य विशेषताऐं -

  1. चौ. रिजकराम ने 5 बीघा जमीन गाँव के स्कूल और ब्राह्मणों को दान में दी थी और 300 बीघा जमीन में अपनी पुत्रियों सहित देशवाल देशवाल परिवार को देकर बसाया है। वर्तमान में देशवाल परिवार के पास 200 बीघा जमीन है।
  2. देशवाल वंश के लोग गाँव जहादपुर की पश्चिम दिशा में सड़क के किनारे पर स्कूल और मन्दिर के पास आबाद हैं। ये सब सम्पन्न परिवार हैं।
  3. यह गाँव जिला मुख्यालय झज्जर से गुड़गाँव रोड पर 12 कि.मी. से दक्षिण दिशा में नौरंगपुर मोड़ से 3 कि.मी. अपरोच रोड पर आबाद है और झज्जर से रिवाड़ी रोड 14 कि.मी. खंखाणा मोड़ से 4 कि.मी. पूर्व दिशा में आबाद है। यह गाँव झज्जर से गुड़गाँव और झज्जर से रिवाड़ी रोड के बीच में आबाद है। यह गाँव ज्यादा बड़ा नहीं है।
  4. देशवाल परिवार (वंश) गाँव में सम्मानित परिवार है। गाँव का सरपंच भी रह चुका है। [2]

Population

1644 persons (2011 Census)

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages