Manoj Duhan: Difference between revisions

From Jatland Wiki
Line 21: Line 21:
== आरक्षण पर आपके विचार ==  
== आरक्षण पर आपके विचार ==  


https://www.youtube.com/watch?v=0R1D42IqS0o
1.https://www.youtube.com/watch?v=0R1D42IqS0o
 
2.https://www.youtube.com/watch?v=uc6hyh01AsQ


== राजकुमार सैनी के बयानों के पीछे है सीएम खट्टर का हाथ ==
== राजकुमार सैनी के बयानों के पीछे है सीएम खट्टर का हाथ ==

Revision as of 21:18, 26 September 2017

Manoj Duhan

MAHOJ DUHAN (16.12.1982) is from village JASIYA, ROHTAK, HARIYANA.

जीवन परिचय

आपका जन्मदिन 16 दिसंबर 1982 को Hariyan।हरियाणा में Rohtak।रोहतक जिले के Jasiya।जसिया गांव में Duhan।दूहन गोती जाट परिवार में हुआ । आपने 12वीं की शिक्षा "हिंदू शिक्षा समिति"(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की स्कूल 'शिक्षा भारती' से प्राप्त की । जिसके कारण आप बाल्यावस्था में ही संघ के संपर्क में आ गए तथा कई वर्षों तक संघ के कर्मठ कार्यकर्ता बने रहे । लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ संघ के जातिवादी, फासिस्ट, सांप्रदायिक चरित्र में आपका दम घुटने लगा और आपने संग को अलविदा कह दिया । संघ के समानान्तर आप आर्य समाज में भी रहे । इसके बाद आपने विदेशी कंपनियों के खिलाफ संघर्षरत गांधीवादी संगठन "आजादी बचाओ आंदोलन" मैं जिला संयोजक का दायित्व संभाला तथा आंदोलन के तत्वाधान में 29 जनवरी 2003 को बनी 1200 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । श्रृंखला मैं आप के कारण सीधे तौर पर 56000 युवा व किसान शामिल हुए, जिससे सभी ने आपकी संगठन क्षमता का लोहा माना । पश्चात इस आंदोलन को भी आपने वैचारिक मतभेद (मनभेद नहीं) होने के कारण छोड़ दिया । आपका मानना है कि भारत में ब्राह्मणवाद व जातिवाद को खत्म किए बिना, विदेशी कंपनियों तथा साम्राज्यवाद के खिलाफ कोई भी क्रांतिकारी आंदोलन सफल नहीं हो सकता । आप अच्छे संगठन संचालक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के वक्ता भी हैं । आपने जनवरी 2004 में Vardha।वर्धा (Maharastra।महाराष्ट्र) में अंर्तविश्वविद्यालय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी यूनिवर्सिटी (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा तथा एक स्थापित वक्ता के रुपए पहचान मनाई । आप वाम और दक्षिण सभी विचारधाराओं का अध्यन कर चुके हैं तथा सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र के किसी भी मुद्दे पर मौलिक विचार देने की क्षमता रखते हैं । आप जाट-दलित एकता के हिमायती तथा "जाट-दलित मोर्चा" के संस्थापक है । "जाट-दलित एकता का घोषणा पत्र" आपकी पहली पुस्तक है । आप पैसे से Adavocat।एडवोकेट हैं ।

आपके विचार

आपका मानना है कि भारत में ब्राह्मणवाद व जातिवाद को खत्म किए बिना, विदेशी कंपनियों तथा साम्राज्यवाद के खिलाफ कोई भी क्रांतिकारी आंदोलन सफल नहीं हो सकता । ब्राह्मणवाद ही गरीबी, भुखमरी, आतंकवाद, नक्सलवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद धार्मिक कट्टरता की जननी है । जब तक इस देश में ब्राह्मणवाद है, अमन व चेन कायम होने की सम्भावना कम ही है ।

समाजहित में दुहन ने अपना बेटा खोया

Jat Aarxan Andolan।जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर जेल में बन्द मनोज दुहन के लिए अपने बेटे की मौत की खबर अन्दर तक हिला देने वाली थी । जेल में रहते आप अपने बेटे का सही इलाज नहीं करा पाये इस कारण से 5 अप्रैल 2017 वार बुधवार रात को आपके पाँच वर्षीय बेटे की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई । पेशी पर आए मनोज दूहन ने कोर्ट में अर्जी देकर बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की गुहार लगाई जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया । पुलिस कस्टडी में वकील मनोज दूहन अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए । बार प्रधान दीपक कुंडू के अलावा काफी संख्या में वकीलों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर दूहन को ढांढस बंधाया ।

ब्राह्मणवाद पर आपके विचार

1.https://www.youtube.com/watch?v=CYu2KZrYR1Y

2.https://www.youtube.com/watch?v=yrjhOKu5u0I

आरक्षण पर आपके विचार

1.https://www.youtube.com/watch?v=0R1D42IqS0o

2.https://www.youtube.com/watch?v=uc6hyh01AsQ

राजकुमार सैनी के बयानों के पीछे है सीएम खट्टर का हाथ

https://www.youtube.com/watch?v=zmlttXnc7mo

Rohtak DeQoded | रोहतक दंगों की गुनहगार हरियाणा सरकार - Quint Hindi

https://www.youtube.com/watch?v=gHRhAH6kBNo

एक बुजुर्ग जाट के सर छोटूराम व मुसलमानों पर विचार

https://www.youtube.com/watch?v=KDt1Xh0Hi3I