Badoh
Author:Laxman Burdak IFS (R) |
Badoh (बड़ौह) is a village in tahsil Kurwai of district Vidisha in Madhya Pradesh.
Variants
- Badauh (बड़ौह), जिला विदिशा, म.प्र., (AS, p.604)
- Bada (बड़)
- Vatanagara (वटनगर)
Location
History
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है....बड़ौह भीलसा मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। बड़ौह मुम्बई-दिल्ली रेलपथ पर कुल्हड़ स्टेशन से 12 मील पूर्व की ओर स्थित है। बड़ौह के विस्तीर्ण खंडहरों से सूचित होता है कि यह स्थान मध्यकाल में समृद्धिशाली नगर रहा होगा। स्थानीय किंवदंती के अनुसार इसका प्राचीन नाम बड़ या वटनगर था। बड़ौह के मुख्य अवशेष है- गाडरमल का मंदिर 9वीं शती ई.; सोलह खंभी, 8वीं शती ई.; दशावतार मंदिर; सतमढ़ी मंदिर जिसके साथ छ: अन्य मंदिरों के अवशेष हैं और जैन मंदिर जिससे छोटे-छोटे 25 मंदिर संबंधित हैं।
Population
Notable persons
External links
References
Back to Jat Villages