Tamraparni
Tamraparni (ताम्रपर्णी) is an ancient name of a river proximal to Tirunelveli of South India and Puttalam of Western Sri Lanka.[1]
Variants
Tamraparni River (ताम्रपर्णी) (AS, p.394)
History
A toponym, "Tamraparniyan" is eponymous with the socio-economic and cultural history of this area and its people. Movement of people across the Gulf of Mannar during the early Pandyan and Anuradhapura periods, between the Tirunelveli river of Pothigai, Adam's Peak and the estuary of the Gona Nadi/Kala Oya river of Northwest Sri Lanka, Java and Sumatra led to the shared application of the name for the closely connected region's culture.[2] The entire island of Sri Lanka itself was known in the ancient world as "Tamraparni", with use dating to before the 6th century BC. It is a rendering of the original Tamil name Tān Poruṇai of the Sangam period, "the cool river Porunai".[3][4]
ताम्रपर्णी नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[5] ने लेख किया है ... ताम्रपर्णी (AS, p.395) ताम्रपर्णी नदी दक्षिण भारत की नदी है, जो केरल राज्य में बहती है। ये मद्रास प्रान्त के तिनेवली ज़िले की एक नदी मानी जाती है, जिसका स्थानीय नाम परुणै है। जातक कथाओं में भी इस नदी का उल्लेख हुआ है। मौर्य सम्राट अशोक के मुख्य शिलालेख दो और तेरह में तथा कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अध्याय ग्यारह में भी ताम्रपर्णी नदी का नामोल्लेख है। महाभारत, वनपर्व (88, 14-15) में ताम्रपर्णी तथा उसके तट पर स्थित गोकर्ण को वर्णन है- 'ताम्रार्णीं तु कौंतेय कीर्तियिष्यामि तां श्रुणु यत्र देवैस्तपस्तप्तं महदिच्छद्भिराश्रमे गोकर्ण इति विख्यात स्त्रिषुलोकेषु भारत'
श्रीमद्भागवत (5, 19, 18) में ताम्रपर्णी नदी का अन्य नदियों के साथ उल्लेख है- 'चंद्रवसा ताम्रपर्णी अवटोदा कृतमाला वैहायसी...।'
विष्णुपुराण (2,3,13) में ताम्रपर्णी नदी को मलय पर्वत से उद्भूत माना है- 'कृतमाला ताम्रपर्णी प्रमुखा मलयोद्भवा:।'
'एपिग्राफ़िका इंडिका'[6] के अनुसार ताम्रपर्णी नदी का स्थानीय नाम पोरुंडम और मुडीगोंडशोलाप्पेरारु था। अति प्राचीन काल में इस नदी के तट पर अवस्थित कोरकई और कायल नामक बंदरगाह उस समय के सभ्य संसार में अपने समृद्ध व्यापार के कारण प्रख्यात थे। पांड्य नरेशों के समय मोतियों और शंखों के व्यापार के लिए कोरकई प्रसिद्ध था। वर्तमान तिरुनेल्वेलि या तिन्नेवली और त्रिवेंद्रम से 12 मील पूर्व तिरुवट्टार नामक नगर ताम्रपर्णी के तट पर स्थित है।
ताम्रपर्णी वर्तमान पलमकोटा के निकट बहती हुई मन्नार की खाड़ी में गिरती है। मन्नार की खाड़ी सदा से मोतियों के लिए प्रसिद्ध रही है और इसीलिए कालिदास ने ताम्रपर्णी के संबंध में मोतियों का भी वर्णन किया है- 'ताम्रार्णीसमेतभ्य मुक्तासारं महोदधे: ते निपत्य ददुस्तस्मै यश: स्वमिवसंचि तम्’ (रघुवंश 4,50) अर्थात् पांड्य वासियों ने विनयपूर्वक रघु को अपने संचित यश के साथ ही ताम्रपर्णी-समुद्र संगम के सुंदर मोती भेंट किए। मल्लिकानाथ ने इसकी टीका में यथार्थ ही लिखा है- 'ताम्रपर्णीसंगमे मोक्तिकोत्परिति प्रसिद्धम।' संस्कृत परवर्तीकाल के प्रसिद्ध कवि तथा नाटककार राजशेखर ने भी ताम्रपर्णी नदी का उल्लेख किया है।
External links
References
- ↑ Pillai, M. S. Purnalingam (2010-11-01). Ravana The Great : King of Lanka. Sundeep Prakashan Publishing. ISBN 9788175741898.
- ↑ K. Sivasubramaniam - 2009. Fisheries in Sri Lanka: anthropological and biological aspects, Volume 1.
- ↑ Leelananda Prematilleka, Sudharshan Seneviatne - 1990: Perspectives in archaeology: "The names Tambapanni and Tamra- parni are in fact the Prakrit and Sanskrit rendering of Tamil Tan porunai"
- ↑ John R. Marr - 1985 The Eight Anthologies: A Study in Early Tamil Literature. Ettukai. Institute of Asian Studies
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.
- ↑ एपिग्राफ़िका इंडिका 11 (1914) पृ. 245