Oghavati
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Oghavati River (ओघवती नदी) is mentioned in Mahabharata.
Origin
Variants
- Oghavati River (ओघवती नदी) (AS, p.116)
History
ओघवती नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... ओधवती नदी (AS, p.116): ओधवती नदी कुरुक्षेत्र की एक नदी है जिसका उल्लेख महाभारत में है। दुर्योधन को भीम ने ओधवती के तट पर गदायुद्ध में आहत किया था। पृथूदक इसी नदी के तट पर स्थित था। महाभारत अनुशासन पर्व 2 में वर्णित पौराणिक कथा के अनुसार अग्निपुत्र सुदर्शन की सती पत्नी ही ओधवती के रूप में परिणत हो गई थी। 'एष हि तपसा स्वेन संयुक्ता ब्रह्मवादिनी, पावनार्थ लोकस्य सरिच्छ्रेष्ठा भविष्यति, अर्धेनौधवती नाम स्वामर्धेनानुयास्यति' अनुशासन 2,83-84. युद्ध की समाप्ति पर पांडव, द्रौपदी, श्रीकृष्ण, सात्यकि आदि शिविर में न ठहरकर ओधवती नदी के तट पर रहे थे और जब वे उठे तो उन्हें अश्वत्थामा के किये पांचाल-संहार का समाचार मिला था।
In Mahabharata
Oghavati (ओघवती) (River) is mentioned in Mahabharata (VI.10.21). [2].... Puramalini; of Purvabhirama, and Vira, and Bhima, and Oghavati; of Palasini, and Papahara, and Mahendra, and Patalavati, of Karishini...
External links
References
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.
- ↑ पूर्वाभिरामां वीरां च भीमाम ओघवतीं तदा, पलाशिनीं पापहरां महेन्द्रं पिप्पलावतीम (VI.10.21)