Nirona

From Jatland Wiki
Revision as of 05:46, 27 November 2019 by Lrburdak (talk | contribs)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Nairona (नैरोना) is a historical place in Bhuj district of Kutch region in Gujarat.

Variants

  • Nairona (नैरोना), कच्छ, गुजरात, (AS, p.507)

Location

Nairona is located 32 kms north-west of Bhuj.

History

नैरोना

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...नैरोना (AS, p.507) कच्छ, गुजरात में स्थित है, जो कि प्राचीन समय में एक महत्त्वपूर्ण नगर और बन्दरगाह था। भुज से 20 मील (लगभग 32 कि.मी.) की दूरी पर उत्तर-पश्चिम में नैरोना स्थित है। प्राचीन काल के इस बंदरगाह के चिह्न अब भी मिलते हैं। (ट्रेवल्स इन टू बोखारा 1835, जिल्द 1, अध्याय 17.) अरबों के भारत पर आक्रमण के समय तथा उससे पहले नैरोना बंदरगाह अच्छी दशा में रहा होगा, ऐसा प्रतीत होता है।

External links

References