Pundari
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Pundri (पूंडरी) is a City and tahsil in Kaithal district of the Indian state of Haryana.
Origin
Pundri along with Pundraka was named after the sage Pundarika, who is highly revered by all Hindus.
Variants
History
पुंडरीक
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....पुंडरीक (AS, p.562): 'कृतशौचं समासाद्य तीर्थ सेवी नराधिप, पुंडरीकंवाप्नोति कृतशौचो भवेच्च स:' महा. वन. 83,21. पुंडरीक का, जिसकी मान्यता महाभारत काल में किस रूप में थी, वर्तमान पुंडरी पंजाब से अभिज्ञान किया गया है. कुछ टीकाकार उन्हें इस श्लोक में पुंडरीक को तीर्थ का नाम न मानकर पुंडरीक यज्ञ माना है.