Wadhwan

From Jatland Wiki
Revision as of 12:09, 26 January 2020 by Lrburdak (talk | contribs) (Created page with "{| class="wikitable" style="text-align:center"; border="5" |align=center colspan=13 style="background: #FFD700"| <small>''' Author:Laxman Burdak, IFS (R) ''...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Bandhavan (बांधवां) is an ancient historical and religious place located in Kathiawar region of Gujarat.

Origin

Variants

  • Bandhavan बांधवां, कठियावाड़, गुजरात (AS, p.620)
  • Vardhamanapura वर्धमानपुर, कठियावाड़, गुजरात, (AS, p.836)

History

बांधवां, कठियावाड़, गुजरात

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....बाँधवाँ (AS, p.620) काठियावाड़, गुजरात के प्राचीन नगरों में से एक है। इस नगर को पहले 'वर्धमानपुर' कहा जाता था। यह अन्हिलवाड़ से जूनागढ़ जाने वाले मार्ग पर स्थित है। मध्य काल में यह नगर जैन धर्म तथा विद्या का केंद्र था। बाँधवाँ के जैन विद्वानों में ऐतिहासिक ग्रंथ 'प्रबंध चिंतामणि' के रचयिता मेरुतुंग आचार्य प्रसिद्ध हैं। इस ग्रंथ का रचनाकाल 1305-1306 ई. है। इसमें गुजरात के प्राचीन इतिहास का वर्णन है। इस ग्रंथ का अनुवाद [p.621]: प्रो. एच. टॉनी ने किया है। वर्धमानपुर का नाम जैन तीर्थंकर वर्धमान महावीर के नाम पर प्रसिद्ध हुआ था।

External links

References