Virender Dhankhar

वीरेंद्र धनखड़ सुपुत्र हेडमास्टर रणवीर सिंह
- जन्म स्थान - बखेता, रोहतक
- कार्यालय - जिला कांग्रेस भवन (रोहतक)
- दूरभाष - +91-702-702-7062
छात्र राजनीति की बात की जाए तो वीरेंद्र धनखड़ का नाम प्रदेश के मुख्य छात्र नेताओं में आता है । महर्षि दयानंद विश्विद्यालय (रोहतक) से विधि संस्थान (Law Faculty) के छात्र वीरेन्द्र ने छात्र राजनीति में सक्रिय होकर छात्र हितों के लिए अनेक कार्य किये । समय समय पर रक्तदान शिविर लगाना, विश्विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाना, होस्टल में सुविधाओं के लिए प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ धरना, छात्र संघ चुनावों की बहाली के लिए संघर्ष आदि इसके मुख्य उदाहरण हैं । वीरेंद्र धनखड़ शुरू से ही कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई NSUI से जुड़े हैं और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी को अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं । साल 2018 में इन्होंने NSUI के राष्ट्रीय प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की । ये सन 2015 से NSUI में सक्रिय हैं और निरंतर छात्र हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।