Rana Ram Godara

From Jatland Wiki
Revision as of 15:33, 26 February 2023 by Harisingh2 (talk | contribs)

अँगूठा

चौधरी राणाराम गोदारा

जीवनी

गुमाने का तला गांव के,, शिक्षाप्रेमी गरीबो के साथी चौधरी राणाराम गोदारा

का जन्म चौहटन के पास नेतराड़ गांव के साधारण किसान परिवार मे कानाराम गोदारा के घर  10जुन 1950को हुआ

आपने अपने जीवन की शुरुआत बड़े कठीन संघर्ष मे की आपने गाड़ी के ड्राइवर से शुरूआत की तब चौहटन ईलाके में नाममात्र की गाडीया और ड्राइवर थे।

उसके बाद आप परिवार सहित बार्डर पर स्थित गुमाने का तला गाव में बस गए जहां उस समय पानी की भंयकर समस्या थी आपने 1978मे वहा कुए का निर्माण करवाया जिसे वंहा

आस पास के

गांव के बांसिदो और पशुपालको को पानी की समस्या से निजात दिलाया

आपके दीनबंधु चौधरी छोटूराम और किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा आदर्श थे उसके बाद इस कर्मयोगी के मन में विचार आया कि यहा के किसान और गरिब,दलीत परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित है तो उन्होंने यहा स्कूल खुलवाने का संकल्प लिया

उस जमाने में इस इलाके में सांमती लोगो का आंतक था वो किसान,और गरीब परिवारों पर अत्याचार करते थे राणाराम गोदारा ने आस पास के लोगों को जागरूक किया और उन सांमतो का कड़ा मुकाबला किया की बार सांमती लोगो ने हमला किया पर वो अपने लक्ष्य पर अडिग रहे

उन्होंने अपने घनिष्ठ मित्र और सहयोगि चौहटन के पुर्व विधायक सीमांत गांधी अब्दुल हादी से मिलकर यहा प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाया

चौधरी राणाराम ने अपने खेत मे 12बिघा जमीन कटवाकर निर्माण कार्य शुरू किया परंतू सा़ंमती लोगो ने स्कुल निर्माण में अनेक बाधाए डाली पंरतु उनका कड़ा मुकाबला करते हुए उस जमाने में 40हजार रुपये स्वयं की जेब के खर्च कर एक भवन का निर्माण करवाया

आप केवल साक्षर थे परंतु हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा के अच्छे जानकार थे कई बार इस इलाके की समस्याएं लेकर जिला स्तर के अधिकारीयों से मिलते तो आपका साधारण धोती _कुर्ता का पहनावा और दिखने मे एक गरीब किसान और जब बात करते तो बड़े_बडे़ अधिकारी हक्के बक्के रह जाते

उसके बाद आपने अपने सहयोगि (सीमात प्रहरी) चतरोमल खंभु,पुर्व जिला परिषद सदस्य पुजाराम कागा के साथ मिलकर यंहा कई पाक विस्थापित गरीब परिवार को भुमि आवंटन करवाना सहित कई जनकल्याणकारी कार्य किए

आपके जीवन का मुख्य उद्देश्य हमेशा सत्य की राह, ईमानदारी, और न्याय के मार्ग पर चले , अन्याय करने वाले का हमेशा विरोध किया चाहे वो कितना ही बड़ा आदमी हो


आपनेअपने जीवन में हमेशा गरीब बच्चों को शिक्षा के जोड़ने का प्रयास किया

भारत-पाकिस्तान युद्ध मेंआप की भूमिका_भारत-पाक युद्ध में आपने लाहौर तक युद्ध के दौरान आपने भारतिय सेना के लिए जरुरी सामान और राशन पानी की व्यवस्था की


आपका 2005मे स्वर्गवास हो गया शत शत नमन