Beerodi Chhoti

From Jatland Wiki
Revision as of 04:13, 30 December 2023 by Shubhambhaskar (talk | contribs) (→‎Notable persons)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Note - Please click → Birodi for details of similarly named villages at other places.

Beerodi Chhoti (बीड़ोदी छोटी) is a village in Laxmangarh tahsil in Sikar district of Rajasthan.

Jat Gotras

Bhakar,

Population

As per Census-2011 statistics, Beerodi Chhoti village has the total population of 896 (of which 481 are males while 415 are females).[1]

History

Notable persons

  • चौधरी गुला राम भाखर (भास्कर) फैमिली – गांव के चौधरी जिनकी उस जमाने में साख थी, आज भी गांव के बीच उनकी 2 फ्लोर की हवेली है जिसे दुग्गा हवेली के नाम से जाना जाता है, यह हवेली 1800 के दशक में बनी हुई जाट खानदानों की शान है।चौधरी गुला राम जी की आस पास के इलाके में अच्छी रसूख और शान थी। इनके पुत्र हुकमा राम जी के चार बेटे है, जिनमे सबसे बड़े रामेश्वर लाल भास्कर जो बिना कुवे की एक फसल की खेती करके बेटे को 1980 के टाइम में MA की शिक्षा सीकर और B.Ped नागपुर से करवाई। वर्तमान में इनका बेटा गांव के ही स्कूल से शारीरिक शिक्षक के पद से रिटायर होके अपना पुस्तेनी ऑर्गेनिक खेती का काम करते है ,उनकी पत्नी हाल 2024 में गांव में ही सरकारी स्कूल में कार्यरत है, इनके 2 बेटे और 1 बेटी है, बड़ा बेटा सीकर जनाना में नर्सिंग ऑफिसर के पद पे है और छोटा बेटा महात्मा गांधी सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम में अध्यापक के पद पर है, छोटी पुत्रवधु केंद्रीय विद्यालय में PGT स्कूल लेक्चरर के पद पर है। रामेश्वर जी की शादी सीकर के जाने माने प्रॉपर्टी कारोबारी प्यारेलाल ओला आर्य की बुआ से हुई थी। प्यारेलाल जी सीकर के कुड़ली गांव के निवासी है जिनको सीकर की सबसे रिप्यूटेटेड प्रॉपर्टी कारोबारी के नाम से जाना जाता है। इनकी एक बुआ रामेश्वर जी के छोटे भाई सुखदेवा राम जी की धर्मपत्नी है।

हुकमा राम जी के दूसरे पुत्र गांव के पटेल थे सुखदेवा राम पटेल। इनके 2 पुत्र है जिनमे एक पुत्र की मौत हो चुकी है उनका बेटा खेती का काम करता है। दूसरे पुत्र भारतीय नेवी में अपनी सेवा दे चुके है अब वर्तमान में राजस्थान पुलिस में सीकर कार्यरत है। उनके 2 बेटे और 2 बेटियां है, तीसरे पुत्र है सुरजा राम भास्कर जो भारतीय थल सेना में सेवा दे चुके है इनके 2 पुत्र है नेमीचंद उर्फ अरविंद और विनोद भास्कर। इनका परिवार लक्ष्मणगढ़ तहसील में ही गांव रहनावा में रहता है पुस्तेनी जमीन की वजह से। जमीन की पड़ोसी से बाहर से आके बसे होने की वजह और रास्ते की लड़ाई में इस पूरे परिवार के 4 में से 3 भाईयो के परिवार पे 302 धारा का मुकदमा चला जिसमे इनका बड़ा बेटा अभी भी ओपन जेल में है, इनके बड़े बेटे के 2 बेटे और एक बेटी है और छोटे पुत्र के एक पुत्र और एक पुत्री है। हुकमा राम जी के सबसे छोटे बेटे है मनसा राम भास्कर जिनके 2 पुत्र है हनुमाना राम उर्फ पप्पू और भारत भास्कर,दोनो अपना पुस्तैनी खेती का काम करते है। हाल 2024 में पूरा परिवार अच्छी रसूख से अपने पुरखों की आन को समेट के चल रहा है।

  • Hari Singh Bhakar - PTI, Mob:9982864543

External Links

References


Back to Jat Villages