Ramesh Brar

From Jatland Wiki
Revision as of 10:21, 6 January 2024 by Solankivich (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

Ramesh Brar is a Jat from Talla in Kangra District of Himachal Pradesh. He is Chairman Kangra Zila Parishad from BJP

Bio

(रमेश बराड़) : कांगड़ा विधानसभा हलके की पलेरा पंचायत के टल्ला गांव निवासी रमेश बराड़ जाट समुदाय की शान हैं। अमूमन मीडिया से दूर रहने वाले सदर भाजपा मंडलाध्यक्ष बराड़ शांत रहकर अपने काम से पार्टी को आगे ले जा रहे हैं। यह बराड़ का ही दबदबा था कि पिछले चुनावों में उनके बूथ पर कुल पड़े 182 वोट में विरोधी पार्टी कांग्रेस को महज सात वोट मिले थे,जबकि 175 भाजपा को। यही नहीं, लोकसभा चुनावों में ही हलके से भाजपा को 19395 मतों की बढ़त मिली थी,जो बराड़ की ताकत को दिखाती है। पांच जुलाई 1962 को जन्में बराड़ समाजसेवा में हमेशा आगे रहते हैं। ओबीसी समेत पूरे समाज की तरक्की में विश्वास रखने वाले बराड़ कहते हैं कि अगर हाइकमान टिकट दे,तो वह एमएलए बनकर कांगड़ा हलके को आगे ले जाएंगे। खास बात यह है कि इन्हें 600 फोन नंबर टिप्स पर याद हैं।

References

[1]

External Links


Back to Jat Panchayat Sarpanch Chairman