छोटूराम

From Jatland Wiki
बेधङक का हवाई जहाज
लेखक
पृथ्वीसिंह बेधङक



छोटूराम


कंगालों की लुटाई बचाई छोटूराम ने


सौ के दिये पॉंचसौ हमने फ़िर भी बाकी कर्जा था

गऊ बैल सब जमा गई थी बहुत बुरा यहॉं दर्जा था

कर्जे की पाई पाई छुटवाई छोटूराम ने


तीन साल तक जमीन बोकर बाकी नफ़ा उठाया है

उस धरती का मालिक फ़िर तो जमींदार कहलाया है

गिरवी धरी जमीन छुटवाई छोटूराम ने


बिन गदर के राजे लूटे थे हर कस्बे की मण्डी में

सारे बाट ठीक करवाये धरक ना अब मण्डी में

बेईमानी की तुलाई हटाई छोटूराम ने


अभागिन चर्बी मिलाकर घी में बिकती संसार में

वनस्पति घी के बिना रंग मत बेचो बाजार में

कोटोजम मिठाई फ़िंकाई छोटूराम ने


हिमालय पर्वत के ऊपर जो भी कानून बनाता है

रोजाना उनके पृथ्वीसिंह भजन बनाकर गाता है

बेधङक तेरी कविताई सराही छोटूराम ने



Digital text (Wiki version) of the printed book prepared by - Vijay Singh विजय सिंह

Back to : बेधङक का हवाई जहाज


Back to : Prithvi Singh Bedharak