99 Ka Chakkar
आज दुनियाँ सारी 99 के चक्कर में
दिन पर दिन होता है जेवरों का बायकाट
हाट ठाट कोडी जूङा गए पल्लू नाङा बाँक
सुनार ओर सुनारी 99 के चक्कर में
२४ साल से पहले यहाँ नहीं विवाह संस्कार होगा
फ़िर तो मेरे देश का बच्चा कोई न बीमार होगा
डाक्टर पंसारी 99 के चक्कर में
कुछ दिनों में भारत से नेग तो बन्द किये जायेंगें
लंगङे लूल्हे ओर अन्धों को लाईसेंस दिये जायेंगें
९० लाख बिखारी 99 के चक्कर में
तार थाला भारत से जाकर के लाया बाग वहाँ
आज देखलो उसी बाग में रोज बरसती आग यहाँ
यूरोप के व्यापारी 99 के चक्कर में
तराजू के कारण गई खोटे खोटे बाट गये
बेईमानी जब कर ना पाये बन्द करके हाट गये
पंजाब के व्यापारी 99 के चक्कर में
घोङा ताँगा बैलगाङी दुनियाँ को पसन्द हुई
मिलता ना पट्रोल आज गैरेज अन्दर बन्द हुई
मोटरकार लारी 99 के चक्कर में
एक ओ३म का जाप होता मूर्ति पूजा छूट गई
मन्दिर ओर शिवालय से दुनियाँ की श्रद्धा टूट गई
पण्डे और पुजारी 99 के चक्कर में
पूली और कपास तूङा दूध घी तक ले जाते
ग्रामों में पंचायत हुई अब रिश्वत लेने ना पाते
कानूनगो पट्वारी 99 के चक्कर में
इस चक्कर में आधे से ज्यादा दुनियाँ मरनी है
सिगापुर के बाद अब कहाँ लङाई करनी है
जापान ने रास विहारी 99 के चक्कर में
150 की तनख्वाह छोङकर हैदराबाद जेल गया
पृथ्वीसिंह को देशद्रोही लिखते क्यों न फ़ेल गया
हीरा का बिहारी 99 के चक्कर में
Digital text (Wiki version) of the printed book prepared by - Vijay Singh विजय सिंह |
Back to : बेधङक का हवाई जहाज
Back to : Prithvi Singh Bedharak