Ajay Kumar Bhuria
Ajay Kumar Bhuria became martyr on 31.08.1989 during Operation Pawan in Srilanka. He was from Bairghatta village in Thural tahsil of Kangra district in the Indian state of Himachal Pradesh. Unit - 10 Para SF
पैराट्रूपर अजय कुमार भूरिया
पैराट्रूपर अजय कुमार भूरिया
3988153H
वीरांगना - श्रीमती रामसखी
यूनिट - 10 पैराशूट (SF) 🦂
DESERT SCORPIONS
ऑपरेशन पवन
पैराट्रूपर अजय कुमार भूरिया हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की थुरल तहसील के बैरघट्टा गांव के निवासी थे। वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की 10 पैरा (SF) बटालियन में सेवारत थे।
31 अगस्त 1989 को पैराट्रूपर अजय कुमार के सैन्यदल को लिट्टे के शिविर को नष्ट करने का विशेष कार्य सौंपा गया। शिविर के निकट पहुंचते ही उन्होंने शत्रु के ऊपर भारी मात्रा में गोलीबारी की और एकाधिक शत्रुओं को मार दिया। इस कार्रवाई में पैराट्रूपर अजय कुमार को गोली लग गई। घायल होते हुए भी उन्होंने भागते हुए एक लिट्टे उग्रवादी को फायर कर मार दिया। अत्यधिक घावों होने के कारण वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
शहीद को सम्मान
गैलरी
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs