Amit Sihag

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Amit Sihag

Amit Sihag is an MLA in Haryana Vidhan Sabha from Dabwali constituency in Sirsa district, Haryana. He hails from Chautala village of Sirsa district and he is great grandson of Ch. Sahib Ram Sihag, brother of Chaudhary Devi Lal. His father is DR. Kamalvir KV Singh.

Education

He completed his LLB degree from Doon College Dehradoon (Chaudhary Charan Singh University Meerut) in 2008.

Address

H.No.651 VPO Chautala Teh Mandi Dabwali Dist Sirsa.
Email: amit.sihag.jyc@gmail.com

संक्षिप्त परिचय

अमित सिहाग का परिचय उनके पिता डॉक्टर के.वी. सिंह के कारण है. सिंह पहले डबवाली से चुनाव लड़ते रहे और कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भी रह चुके हैं. डॉक्टर के.वी. सिंह के पिता का नाम गणपत राम था, वो साहब राम के बेटे थे जो देवी लाल के भाई थे.

अमित सिहाग यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इस बार उनका मुक़ाबला देवी लाल परिवार के ही आदित्य चौटाला से था.

आदित्य देवी लाल के सबसे छोटे पुत्र जगदीश के पुत्र हैं. वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और अमित सिहाग से चुनाव हार गए.

डबवाली सीट पर पिछले चुनाव में लोकदल की नैना चौटाला ने चुनाव जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने अपना राजनीतिक करियर बनाने के लिए भिवानी की बाढड़ा सीट को चुना और वहां से जीत हासिल की.

कांग्रेस ने भी देवी लाल की विरासत को ध्यान में रखकर युवा चेहरे अमित सिहाग को मौका दिया था और उन्होंने बीजेपी के आदित्य चौटाला को पटखनी देकर साबित कर दिया कि डॉ. केवी सिंह के परिवार का राजनीतिक असर अभी कम नहीं हुआ है.

(सौजन्य - बी.बी.सी हिन्दी दिनांक 25 अक्तूबर 2019) - https://www.bbc.com/hindi/india-50181225)

External Links

References



Back to The Leaders