Anantagumpha

From Jatland Wiki
(Redirected from Anantagupha)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Anantagumpha (अनंतगुंफा) is a cave of archaeological, historical and religious importance near the city of Bhubaneswar in Odisha, India. It is the most important of the group of caves in Khandagiri.

Origin

Variants

History

Khandagiri offers a fine view back over Bhubaneswar from its summit. The Ananta cave (cave-3) depicts carved figures of women, elephants, athletes, and geese carrying flowers.

XI- Ananta Gumpha inscription (A)

The record is incised on the architrave between the left ante and the fifth pillar. दोहद समणनं लेणं --Translation :- The cave of the Dohada Śramaṇas.

खारवेल के निर्माण-कार्य

खारवेल एक महान निर्माता था। उसने राजा होते ही अपनी राजधानी को प्राचीरों तथा तोरणों से अलंकृत करवाया।अपने राज्याभिषेक के 13वें वर्ष उसने भुवनेश्वर के पास उदयगिरि तथा खंडगिरि की पहाङियों को कटवा कर जैन भिक्षुओं के आवास के लिये गुहा-विहार बनवाये थे। उदयगिरि में 19 तथा खंडगिरि में 16 गुहा विहारों का निर्माण हुआ था। उदयगिरि में रानीगुंफा तथा खंडगिरि में अनंतगुफा की गुफाओं में उत्कीर्ण रिलीफ चित्रकला की दृष्टि से उच्चकोटि के हैं। इन चित्रों में तत्कालीन समाज के जनजीवन की मनोरम झांकी सुरक्षित है। उसके द्वारा बनवाया गया महाविजय प्रसाद भी एक अत्यंत भव्य भवन था।[1]

External links

See also

References