Anop Bhambu

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Anop Bhambu

Anop Bhambu (born: 15 Feb 1992) is social worker, an Indian environmentalist, wildlife conservationist and Artist. Bhambu was born in Bambor village of Jodhpur district in Rajasthan, India.

Personal life

Anop Bhambu took education up to class X and got engaged in social service. His Father's name is Mada Ram, and his mother, Rama Devi, was a homemaker. His hometown from Jodhpur,Rajasthan, India. Anop Bhambu studied till class 10th from Govt School, on 12 April 2008 his father is very poor but Family member after which Anop could not complete his further studies. Anop has one brothers and one sister youngest brother's name is "Suraj Bhambu".And Sister Name is Vimla.

Address

  • Bambor Darjiyan Jodhpur Rajasthan 342001
  • Website:anopbhambu.blogspot.com
  • Email: anopbhambu01@gmail.com
  • Mob: 8209043627

Social work

He organises blood donation camps and motivates people for tree planting and wildlife conservation.

अनोप भाम्बु का परिचय

अनोप भाम्बु (जन्म: 15 फरवरी 1992) सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, वन्यजीव संरक्षण, रक्तवीर हैं। अनोप भाम्बु का जन्म भारत के राजस्थान के जोधपुर जिले के बम्बोर दर्जियांन गाँव में हुआ था ।

जन्म और शिक्षा: अनोप भाम्बु का जन्म पिता श्री माधाराम भाम्बु के घर माता श्रीमति रंबा देवी की कोख से गाँव बंबोर दर्जियांन में हुआ।

अनोप भाम्बु ने मैट्रिक तक की शिक्षा ग्रहण की और काम तथा समाज सेवा में लग गए।

अनोप भाम्बु जोधपुर जिले के बंबोर दर्जियांन गांव के रहने वाले है। आठवीं तक की शिक्षा गांव के विद्यालय से की है और आगे की पढ़ाई के लिए 8 किलोमीटर दूर पुनिया की प्याऊ स्कूल से दसवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की और काम करने लग गए। घर परिवार में पिताजी के अलावा कोई कमाने वाला नहीं था तो स्कूल छोड़कर काम पर लग गए । काम के साथ लोगों को रक्तदान के साथ पेड़-पौधे संरक्षण के साथ-साथ वन्य जीव संरक्षण व समाजसेवा में लग गए। पिता का नाम मादा राम किसान है और उनकी माता रंभा देवी एक गृहिणी हैं । जोधपुर, राजस्थान, भारत से उनका गृहनगर। अनूप भाम्बू ने 10वीं कक्षा तक सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है । अनोप भाम्बु के एक भाई और एक बड़ी बहन है सबसे छोटे भाई का नाम "सुरज भाम्बु" है और बहन का नाम विमला है।

सम्मान: 2 जनवरी 2020 को रक्तवीर युवा सम्मान अवार्ड सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद द्वारा 'जाट-वीर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा जोधपुर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव पर्यावरण वानिकी अवार्ड से सम्मानित किया गया। पर्यावरण विकास सस्थांन बिश्नोई टाइगर फोर्स द्वारा वन्य जीव संरक्षण अवार्ड से सम्मानित किया गया। पंचायत गौरव रत्न अवार्ड जयपुर में सम्मानित किया गया।कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। पर्यावरण संगोष्ठी हिसार हरियाणा द्वारा पर्यावरणविद अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Gallery

External links


References