Antouwa

From Jatland Wiki
Antouwa Fort in rains

Antouwa (अंतऊआ) is a village and site of Jat Fort of Bamroliya Jats in Gohad tahsil of Bhind District in Madhya Pradesh.

Location

Location of Gohad in Bhind District

Village - Antouwa (अन्तौउवा/अन्तौआ ) Tehsil Gohad , District - Bhind Madhya Pradesh Village Antouwa is Jat fort village of Bamroliya Jats. Pincode - 477222 , Post Office - Mau. आसपास के गांव - करवास , अंगसोली , देहगांव , छरेटा , बम्हरौली , जलालपुरा , मदनपुरा , उझावल , रसनौल , सिलोंहा झांकरी , अंसुई

Jat gautras

History

कड़वास स्टेट

स्व. ठाकुर मोहन सिंह राणा ( बमरोलिया गोत्र ) जमींदार अंतुआ तहसील गोहद जिला भिंड म. प्र. आपके पिता स्व ठाकुर सुरजन सिंह राणा थे । जिनसे पांच पुत्र हुए , ठाकुर गिरवर सिंह राणा , मोहन सिंह राणा , दरयाब सिंह राणा , राजाराम सिंह राणा और बाबू सिंह राणा ।

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है .... [पृ.567]: शिवि वंशी वीरभद्र की एक शाखा बमरोलिया जाटों की है। गोत्र इनका है राणाउत्तर प्रदेश के बमरोली गांव से मध्य भारत में जाने के कारण बमरोलिया गोत्र हुआ।

गोहद के राणाओं की यह एक शाखा है। गोहद मध्य भाग में मराठों के पहले एक शक्तिशाली राज्य था। महादजी सिंधिया ने जब गोहाद पर चढ़ाई की तो गोहाद को फतह करने में कुछ दिन तक नाकामयाब रहा।

आखिर महादजी सिंधिया की विजय हुई। तब उसने इस खानदान के कुछ प्रभावशाली लोगों को खुश रखने के लिए स्वतंत्र जागिरें दी। राजा अमानसिंह, अचलसिंह और ठाकुरदास जी को महादजी सिंधिया ने अकाझरी कैंप में बुलाकर अंताकी, कड़वास, अतरसोहा, छिरेटा, अंतऊआ, चित्तौड़ा आदि गांव जागीर में दिये।

अब यह स्टेट तीन हिस्सों में बटी हुई है। राजा उदयभान सिंह, श्री गणेशसिंह और दीवानसिंह इन तीनों हिस्सों के अधिपति हैं।

राजा उदयभान सिंह जी एक योग्य और शिक्षित सरदार हैं। सिंधिया हाई स्कूल में आपने शिक्षा पाई है। ग्वालियर राज्य सभा के प्रेसिडेंट रहे हैं। हिम्मत के आप बड़े धनी हैं। दुश्मन से घबराते नहीं हैं। आप


[पृ.568]: संत मत के अनुयाई हैं। आपके भतीजे भगवानसिंह जी श्री गणेशसिंह जी के सुपुत्र हैं। कौमी सेवा में भाग लेते हैं। ग्वालियर राज्य जाट सभा को उन्होंने अपनी सेवाएं दे रखी हैं। तीसरे दीवानसिंह जी का स्वर्गवास हो गया है। राजा उदयभान सिंह जी इस समय 42-43 साल के नौजवान व्यक्ति हैं और बड़े उत्साही हैं।

Notable persons

बमरोलिया -

  • स्व. ठाकुर मोहन सिंह राणा ( बमरोलिया गोत्र ) जमींदार अंतुआ तहसील गोहद जिला भिंड म. प्र.
  • मोहन सिंह राणा के पुत्र कल्याण सिंह राणा , मंगल सिंह राणा
  • कल्याण सिंह राणा के पुत्र गिर्राज सिंह राणा के पुत्र शिवराज सिंह राणा व दिग्विजय सिंह राणा
  • मंगल सिंह राणा के पुत्र राघवेन्द्र सिंह राणा , धर्मेन्द्र सिंह राणा , अनिल सिंह राणा
  • गिरवर सिंह राणा के पुत्र बलबीर सिंह राणा व रघुवीर सिंह राणा
  • रघुवीर सिंह राणा के पुत्र संग्राम सिंह राणा , नारायण सिंह राणा व रणवीर सिंह राणा
  • नारायण सिंह राणा के पुत्र लल्लू सिंह राणा व पप्पू सिंह राणा
  • रणवीर सिंह राणा के पुत्र सुमित सिंह राणा व अरविन्द सिंह राणा
  • राजाराम सिंह राणा के पुत्र देवेन्द्र सिंह राणा , राजेन्द्र सिंह राणा व गट्टू सिंह राणा
  • दर्याव सिंह राणा के पुत्र हरी सिंह राणा के पुत्र कृपाल सिंह राणा व विक्रम सिंह राणा
  • बाबू सिंह राणा के महेन्द्र सिंह राणा

डढारिया - पूरनसिंह , जगदीश सिंह , लक्ष्मनसिंह

हंसेलिया - चन्दन सिंह , विजेन्द्र सिंह , अजमेर सिंह

Gallery

Images of Antouwa Fort

Source

External links

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.567-568



Back to Jat Villages