Asothar

From Jatland Wiki
(Redirected from Asothara)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Asothar (असोथर) is a historical village in Fatehpur district of Uttar Pradesh.

Origin

Variants

  • Ashvatthamapura अश्वत्थामापुर = Asothara असोथर (AS, p.51)
  • Asothara असोथर (जिला फ़तहपुर, उ.प्र.) (AS, p.54)

Location

Asothar is a Town in Asothar Block in Fatehpur District of Uttar Pradesh State, India. It belongs to Allahabad Division . It is located 25 KM towards South from District head quarters Fatehpur. Asothar Pin code is 212656 and postal head office is Khakhreru.

History

असोथर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...असोथर (AS, p.54) उत्तर प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। असोथर का प्राचीन नाम अश्वत्थामापुर है। 18वीं शती में महाराष्ट्र-केसरी शिवाजी के समकालीन भगवंतराय-खींची यहाँ के महाराज थे। इन्होंने कुछ दिन तक शिवाजी के राज कवि भूषण और उनके भ्राता मतिराम को आश्रय दिया था जिसके कारण हिन्दी रीतिकालीन काव्य की बहुत उन्नति हुई थी। असोथर अरारूसिंह का 17वीं शती के प्रांरभ में बना किला है।

असोथर परिचय

असोथर कस्बा असोथर जनपद फतेहपुर मुख्यालय से 30 किलोमीटर और नेशनल हाईवे थरियांव से 12 किलोमीटर कि दूरी पर यमुना नदी में किनारे पर फतेहपुर जनपद के मुख्यालय के दक्षिणी सीमा पर स्थित है। 11वी शताब्दी के मध्य राजा भगवंत राय खींची जी ने इसे बसाया था। गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वस्थामा ने महाभारत काल में ब्रम्हास्त्र पाने के लिए यहीं पर आकर तपस्या की थी , तभी से इस बस्ती का नाम असुफल हो गया जो कालान्तर में असोथर के नाम से जाने जाना लगा । खीची वंश के राजाओं में राजा भगवंत राय ने अश्वस्थामा का मन्दिर बनवाया । ऐसी मान्यता है कि अश्वस्थामा आज भी अजर - अमर है और अपनी तपोस्थली व मोटे महादेव मंदिर में आज भी पूजा अर्चना करने आते हैं । तभी तो समूचे क्षेत्र को अश्वस्थामा का मन्दिर आस्था और विश्वास में समेटे हुए है । कहते हैं कि महाभारत काल में पांडव अज्ञातवास के दौरान यहाँ टिके थे। जनपद फतेहपुर के मुख्य पर्यटक स्थलों के रूप में विख्यात पांडवकालीन प्राचीन मंदिर बाबा अश्वस्थामा धाम , सिद्ध पीठ मोटे महादेव मंदिर असोथर के दक्षिण में स्थित है।[2]

External links

References