Atyana
Atyana (अत्याना) is a town in Depalpur tahsil of Indore district in Madhya Pradesh.
Location
गांव का नाम : अत्याना, ग्राम पंचायत : अत्याना तहसील : देपालपुर, जिला : इंदौर, गांव की जनसंख्या: 1224 गांव में घर 261, जाट परिवार के घर 30, आस पास के गांव : अत्याना गांव से सबसे नजदीक का गांव (Runji Gautampura) रूंजी गौतमपुरा है , जो अत्याना से 7 किलोमीटर की दूरी पर है । इसके अलावा (Kharsoda) खरसोदा, (Nogawan Khanjer) नौगांवा खंजर, (Nolana) नोलाना, (Bachhoda) बछोड़ा,(Ralayta) रलायता, (Akolya) अकोल्या,(Kundhara) कुन्धरा,(Bhama Kheda) भामाखेड़ा , (Jalodiyapar) जलोदिया पार,(Khatwadi) खटवाड़ी । ग्राम अत्याना सब डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर देपालपुर से 22 किलोमीटर और जिला मुख्यालय इंदौर से 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है ।
Jat Gotras
गांव में निम्न जाट गौत्रिय परिवार निवासरत हैं--
Jat Gotras
History
ये एक अत्यंत प्राचीन गांव है । यहां पर तेजाजी महाराज का वर्षों पुराना मंदिर है। इस गांव की विशेषता है कि जाट समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं । तेजा दशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन चूरमा प्रत्येक घर में बनता है। इसी चूरमे का भोग तेजाजी को लगाया जाता है । यहां के जाट परिवार के लोग कृषि , दुग्ध उत्पादन के साथ- साथ निजी व्यापार व्यवसाय में संलग्न है ।
Notable persons
प्रमुख व्यक्ति
1. श्री धन्ना लाल जी जाट - आप नागा गौत्रिय प्रतिष्ठित जाट परिवार से हैं । इनका कृषि कार्य के साथ-साथ स्वयं का इंदौर शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय है । इंदौर और अत्याना दोनों जगह आप का निवास है ।
2. श्री मनोहर जी नागा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अत्याना रहे हैं । आप मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के समाज सेवी व्यक्ति हैं ।
3. श्री राकेश जी नागा आप भी पूर्व में ग्राम पंचायत सरपंच रहे हैं । पेशे से आप कृषक हैं ।
4. श्री प्रकाश जी नागा यहां के सम्माननीय व्यक्ति हैं । सबके सुख दुख में शामिल होते हैं । 5.श्री भारत जाट, सेवदा 6.श्री राकेश सेवदा, किसान
External links
Source
References
Back to Jat Villages