Avakirna
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Avakirna (अवाकीर्ण) was a Janapada situated in Punjab and mentioned in Mahabharata.
Origin
Variants
Awakirna (अवाकीर्ण) (AS, p.48)
History
अवाकीर्ण
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... अवाकीर्ण (AS, p.48) : 'जुहाव धृतराष्ट्रस्य राष्टं नरपते: पुरा, अवाकीर्णे सरस्वत्यास्तीर्थें प्रज्वाल्य पावकम्।' [2] इस उद्धरण से ज्ञात होता है कि अवाकीर्ण, सरस्वती नदी के तटवर्ती तीर्थों में गिना जाता था। इसकी यात्रा बलराम ने की थी। प्रसंग क्रम से जान पड़ता है कि अवाकीर्ण पंजाब में कहीं स्थित होगा।
External links
References
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.48
- ↑ महाभारत शल्य पर्व, 41, 12