Babu Lal Senwar

Babu Lal Senwer (Hav) (15.07.1966 - 01.05.2000) is a martyr of militancy in Jammu and Kashmir. He became martyr on 01.05.2000. He was from Ratkudia village in Bhopalgarh tahsil of Jodhpur district in Rajasthan. Unit: 4 Jat Regiment.
हवलदार बाबू लाल सेंवर
15.07.1966 - 01.05.2000
सर्विस नं. - 3178432 Y
वीरांगना - श्रीमती कनकी देवी
यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट
आतंकवाद विरोधी लड़ाई
हवलदार बाबू लाल सेंवर का जन्म 15 जुलाई 1966 को राजस्थान के जोधपुर जिले की भोपालगढ़ (अब पीपाड़) तहसील के रतकुड़िया गांव में चौधरी भंवराराम सेंवर एवं श्रीमती गुट्टी देवी के परिवार में हुआ था। 05 जुलाई 1984 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।
वर्ष 2000 में हवलदार बाबू लाल जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले के काकसर सेक्टर में तैनात थे। 01 मई 2000 की सुबह गश्तीदल का नेतृत्व करते हुए वह रस्से की सहायता से एक पोस्ट पर चढ़ रहे थे तभी दुश्मन ने इस गश्तीदल पर हमला किया व एक रॉकेट लॉंचर दागा जो रस्से पर लगने के साथ इनके सिर पर भी लगा। रस्सा कट गया व हवलदार बाबू लाल नीचे गहरी खाई में गिर गए। कठिन प्रयासों के उपरांत इन्हें वहां से निकला गया पर तब तक यह वीरगति को प्राप्त हो चुके थे। हवलदार बाबू लाल कुछ दिन बाद छुट्टी पर घर जाने वाले थे। लेकिन भाग्य में कुछ और ही लिखा था। 05 मई 1999 को रतकुड़िया गांव में पूरे सैन्य सम्मान से इनका अंतिम संस्कार हुआ।
11 अगस्त 2008 को रतकुड़िया गांव में इनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ।
हवलदार बाबू लाल सेंवर के बलिदान को देश युगों युगों तक याद करेगा।
जय हिंद!! जय जवान!!
शहीद को सम्मान
स्रोत
गैलरी
-
हवलदार बाबू लाल
-
रतकुड़िया गांव में हवलदार बाबू लाल का स्मारक
Back to The Martyrs