Babu Singh Rawat

From Jatland Wiki
Naik Babu Singh

Babu Singh Rawat) (Naik) became martyr on 12.04.1989 during Operation Pawan in Srilanka. He was from village Borawar in Pali district of Rajasthan.

Unit - 12 Jat Regiment

नायक बाबू सिंह

नायक बाबू सिंह

3169043

वीरांगना - श्रीमती संतोष देवी

यूनिट - 12 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन पवन

नायक बाबू सिंह राजस्थान के पाली जिले के बोरावड़ कस्बे के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 12 बटालियन में सेवारत थे।

भारत-श्रीलंका समझौते के पश्चात, 12 बटालियन को भी भारतीय शांति सेना के भाग के रूप में श्रीलंका में तैनात किया गया था और इसके पश्चात शीघ्र ही यह बटालियन ऑपरेशन में सक्रिय हो गई।

12 अप्रैल 1989 को चल रहे अभियानों के भाग के रूप में, 12 जाट बटालियन और 9 पैराशूट बटालियन के कुछ सैनिकों के साथ लिट्टे उग्रवादियों के विरुद्ध एक ऑपरेशन चलाने का कार्य सौंपा गया।

नायक बाबू सिंह और उनके साथी जब संदिग्ध क्षेत्र की ओर जा रहे थे, तो मार्ग में उनकी CONVOY पर लगभग 20 से 25 लिट्टे उग्रवादियों के एक समूह ने आक्रमण कर दिया।

इसके पश्चात दोनों ओर से चली गोलियों के परिणामस्वरूप वहां भीषण मुठभेड़ आरंभ हो गई। इस मुठभेड़ में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और वीरता से युद्ध करते हुए नायक बाबू सिंह और सीकर जिले के कोलीड़ा गांव निवासी लांस नायक फूल सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs