Badan Singh Lakda

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Badan Singh Lakda

Badan Singh Lakda (06.05.1980 - 27.09.2001) became martyr on 27.09.2001 during Operation Rakshak in Punchh sector of Jammu and Kashmir. He was from Mitrol village in Hodal tahsil of Palwal district in Haryana. Unit: 7 Jat Regiment.

सिपाही बदन सिंह का परिचय

सिपाही बदन सिंह

06-05-1980 - 27-09-2001

वीरांगना - श्रीमती सुनीता देवी

यूनिट - 7 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन रक्षक

सिपाही बदन सिंह का जन्म 6 मई 1980 को हरियाणा के पलवल जिले की होडल तहसील के मित्रोल गांव के एक किसान परिवार में श्री भागीरथ सिंह के घर में हुआ था। मार्च 1998 में गांव के एक निजी स्कूल से उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा पास की। 9 जनवरी 1999 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उनकी पहली नियुक्ति जम्मू-कश्मीर में हुई। 26 फरवरी 2000 को उनका विवाह हुआ।

27 सितंबर 2001 को पुंछ सेक्टर की मेढ़र घाटी में दुश्मनों से वीरतापूर्वक लड़ते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

इनके नाम पर सरकारी स्कूल का नाम शहीद बदन सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गांव फुलवाड़ी किया गया है।

सिपाही बदन सिंह के बलिदान को राष्ट्र युगों युगों तक स्मरण रखेगा।

शहीद को सम्मान

इनके नाम पर सरकारी स्कूल का नाम शहीद बदन सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गांव फुलवाड़ी किया गया है।

गैलरी

स्रोत

External links

References

Back to The Martyrs